प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की इस मुहीम में शामिल जनता ने बुधवार को भी अपने-अपने एरिया की बदहाल सड़कों की तस्वीर भेजकर दर्द बयां किया। लोगों का कहना है कि जितनी जल्दी हो सके सड़कों को ठीक करा दिया जाए। पैचवर्क का कार्य प्रतीम नगर मोड व कानपुर रोड पर किया जा रहा है। जिसपर लोगों का कहना है कि सड़कों पर पैचवर्क का कार्य जरूर कराया जाता है। लेकिन, यह प्रॉपर सॉल्यूशन नहीं है। एक बारिश में सब उखड़कर निकल जायेगा। उधर, बुधवार को राजापुर गंगानगर कॉलोनी के रहने वाले रोहित ने गली नंबर एक की कई तस्वीरें भेजी। उन्होंने बताया कि सड़क तो बनी। लेकिन, कुछ कामों के चलते खुदाई हुई और सड़क की सूरत बदल गई। आज भी उसी सूरत में पड़ी है। हल्की सी बारिश होने पर चलना मुश्किल हो जाता है। ट्रांस्पोर्ट नगर हरी रोड तरफ रहने वाली सीमा सिंह बताती है कि उनकी सड़क करीब 25 साल से बनी ही नहीं है। बारिश होने पर समझ ही नहीं आता है सड़क कहां और और रास्ता किधर है। बमरौली के रहने सलमान हाशमी अपने एरिया की तस्वीर भेजकर बताते है कि बमरौली की मुख्य संपर्क मार्ग से होकर कोई जाए तो गर्भवती महिला की रास्ते में ही डिलीवरी हो जाए। इस संबंध में मेयर से अम्बर हाशमी प्रधान की बात भी हुई है। लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ है। करेली निवासी फैजुल हसन बताते है कि करेली 60 फीट रोड न्यू पेट्रोल पंप से मस्जिद तक रोड खराब है। ऐसी तमाम लोगों ने शहर के कोने-कोने भेजकर बदहाल सड़कों का दर्द बयां किया।

ट्वीट कर भेजी फोटो
प्रियांशु मिश्र नाम की आईडी से एक व्यक्ति ने ट्वीट कर बताया कि हाईकोट फ्लाई ओवर के नीचे की रोड पूरे गड्ढे से भरी पड़ी है। जबकि यह सड़क हाल ही में बना थी। पैचवर्क का कार्य तक कई बार हो चुका है। तब सड़क का ये आलम है।

यहां तो सड़क ही नहीं बनी है साहब
न्यूज पेपर में प्रकाशित नंबर पर फोटो भेजकर अजीत कोटवा ने बताया कि यहां तो आज तक सड़क ही नहीं बनी है। यह सड़क शहर के ट्रांस्पोर्ट नगर स्थित महेंद्र नगर गुप्ता जनरल स्टोर बीएसएनएल टॉवर के पास का है। इस ओर कोई ध्यान देने वाला तक नहीं है। जबकि पिछले चुनाव में ही नेताओं ने वादा किया था। इस बार भी वह ही चुनकर जनता के बीच आये है। तब ये आलम है। अब तो उम्मीद ही टूट गई है।

बारिश के बाद नहीं निकल पाते हैं बच्चे
बाल मित्र इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधक अर्पण यादव ने फोटो भेजकर बताया कि यह तस्वीर अभी कुछ ही दिन पहले की है। हल्की सी बारिश में स्कूल के बाहर स्विमिंग पुल बन गया। इस कंडीशन में बच्चों को निकलने में काफी दिक्कत होती है। एक तो रोड खराब है। ऊपर से पानी निकासी का कोई रास्ता नहीं है। जबकि यह स्कूल प्रीतम नगर कॉलोनी के बीचों-बीच बना हुआ है। जहां पर बगल में एचआईजी पार्क और पानी की टंकी है। इतने पॉश इलाके के अंदर का यह आलम है। शहर से दूर इलाकों का पता नहीं क्या होगा।

जिन रास्ते पर चलना मुश्किल हो रहा है और प्रमुख मार्ग है। उन जगहों पर मलवा व गिट्टी गिराकर पैचवर्क करवाया जा रहा है। ताकि लोगों को राहत मिल सके। जल्द ही उन सभी मार्गों का सुधार होगा। जो नगर निगम के अंतर्गत आता है।
अभिलाषा गुप्ता नंदी, मेयर प्रयागराज