प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- इस बार लोकसभा चुनाव में ड्यूटी कटवाना आसान नहीं होगा। क्योंकि चुनाव आयोग ने इस बार मतदान कार्मिकों का भुगतान ऑनलाइन सीधे खाते में किए जाने का निर्णय लिया है। ऐसे में अगर किसी मतदान कार्मिक की ड्यूटी काटी जाती है तो भुगतान संबंधी प्रॉसेस में प्राब्लम होगी, ऐसे में प्रशासन को इस मामले में बार बार सोचना पड़ सकता है। माना जा रहा है किसी भी मतदान कार्मिक की ड्यूटी हटाने पर पेंच फंस सकता है।
नहीं होगा कैश भुगतान
अभी तक जितने भी चुनाव हुए हैं उनमें मतदान कार्मिक की ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों का भुगतान कैश किया जाता था। लेकिन इस बार ऐसा नही होगा। उनका पूरा भुगतान ऑनलाइन खाते में किया जाना है। इसके लिए चुनाव आयोग ने प्रशासन से कर्मचारियों का डेटा तलब किया है। इसमें उनका बैंक एकाउंट नंबर भी मांगा गया है।
तीस हजार से अधिक लगेंगे कर्मचारी
प्रयागराज की दो लोकसभा सीटों फूलपुर और इलाहाबाद में कुल 4712 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। आयोग के निर्देश पर कुल 30628 कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई जानी है। इनमें तीस फीसदी रिजर्व कर्मचारी भी शामिल हैं। इन सभी का डाटा जिले के सभी 118 विभागों से मांगा गया है। इसके दो प्रारूप हैं, जिनको पांच फरवरी के पहले ऑनलाइन फीड किया जाना है। इसको लेकन जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से विभागों को बार बार रिमाइंडर भी भेजा जा रहा है।

भोजन और भत्ते का अलग अलग भुगतान

इस बार प्रारूप में कर्मचारियों का नाम, विभाग का नाम, बैंक का नाम और बैंक खाता संख्या की जानकारी मांगी जा रही है।

साथ ही चुनाव में पोलिंग पार्टियों के सदस्यों के आने जाने के खर्च के साथ ही ट्रेनिंग व भोजन तक का भुगतान ऑनलाइन किया जाना है।


पीठासीन अधिकारी को परिवहन के लिए प्रतिदिन 350 रुपए और भोजन के लिए 150 रुपए मिलेंगे।

पीठासीन प्रथम व द्वितीय अधिकारी को परिवहन के लिए 250 और भोजन के लिए 150 रुपए दिया जाना है।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को परिवहन के लिए 150 रुपए और भोजन के लिए 150 रुपए मिलेंगे।

इनमें से पीठासीन और पीठासीन प्रथम को
दो दिन ट्रेनिंग के साथ दो दिन चुनाव ड््यूटी करनी होती है

जबकि पीठासीन द्वितीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एक दिन ट्रेनिंग और दो दिन चुनाव ड्यूटी करनी होगी।