प्रयागराज (ब्यूरो)। यूपी में 40 लाख करोड़ का निवेश हो चुका है और इससे डेढ़ करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी। जल्द ही यूपी देश की पहली बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनने जा रहा है। हम जल्द ही यूपीपीएससी के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी प्रदान करने जा रहे हैं। यह बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही। वह बुधवार को फूलपुर में आयोजित मंडल स्तरीय वृहद रोजगार मेला का शुभारंभ, 633 करोड़ की 407 परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण करने आए थे। कहा कि प्रदेश में जो माफिया सिर उठाएगा, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माफिया के सामने नाक रगडऩे वाले बुलडोजर नहीं चला सकते। इसके लिए दिल भी बुलडोजर जैसा होना चाहिए। माफिया समाज का कोढ़ है, इसे निकाल फेंकेंगे। बेटियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्हे छूने वालों के हाथ पांव अलग कर दिए जाएंगे। उनका जुलूस निकलवाया जाएगा।
सौगात पाकर हुए खुश
उन्होंने छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन तथा उद्यमियों को ऋण एंव महिला स्वयं समूहों को आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए। सीएम ने कहा कि यहां महर्षि भारद्वाज का पहला गुरुकुल था, कुंभ की आभा पूरी दुनिया तक फैली है। 2017 के पहले यूपी में पहचान का संकट था। जाति के नाम पर लड़ाने वालों की वजह से ऐसा हुआ था। यज्ञ की इस पावन धरा पर कुंभ कैसा होता है, उसे 2019 में दिखा दिया गया है। अच्छा काम करते हैं, उससे व्यक्ति को सम्मान मिलता है।
वसूली करते थे चाचा भतीजा
सीएम ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में नौकरी दिलाने के नाम पर चाचा भतीजा वसूली करते थे। उप्र लोक सेवा आयोग में बोली लगा करती थी। अच्छे कार्य करने के लिए नेक नीयत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी बीमारू राज्य था, युवाओं को रोजगार नहीं मिलता था, किसान आत्महत्या करते थे। बहन-बेटी सुरक्षित नहीं थीं। व्यापारियों से हफ्ता वसूली होती थी। दंगे होते थे। अब दंगा करने की हैसियत किसी में नही है। आपने भी माफिया की पैंट गीली होते देखी है।
विश्व स्तर पर चमक बिखेरेंगे
सीएम ने अगले साल होने वाले कुंभ को लेकर कहा कि यह आयोजन विश्व स्तर पर भारत की चमक को बिखेरेगा। बारह साल बाद कुंभ होने जा रहा है। इस बीच उन्होंने उन्होंने फलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए होने जा रहे उप चुनाव को लेकर मंच से विकास पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह फूलपुर इफको परिसर में स्वच्छ और व्यवस्थित टाउनशिप है, उसी तरह पूरे फूलपुर क्षेत्र में व्यवस्था दी जाएगी। आपने विधायक प्रवीण पटेल को चुनकर संसद भेजा है, धन्यवाद देने आया हूं। जैसे इफको की व्यवस्था उत्कृष्ट है, उसी तरह प्रवीण फूलपुर में काम करेंगे।
बॉक्स
चेक देकर बढ़ाया हौसला
सीएम ने फूलपुर ब्लाक के बौड़ई गांव की करिश्मा सरोज को कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड (सीआइएफ) के तहत डेढ़ लाख तथा रिवाङ्क्षल्वग फंड (आरएफ) के तहत 30 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। आटा चक्की चलाने वाली आंचल आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष करिश्मा की सीएम हौसला अफजाई की। कहा आप नारी सशक्तिकरा का संबल हैं। बता दें कि आंचल अपने गांव में ही आटा चक्की चलाती हैं। उनके साथ समूह की कई महिलाएं जुड़ीं हैं। आर्थिक मदद मिलने पर वह तिलहन स्पेलर लगाएंगी। सरसों समेत अन्य खाद्य तेलों की बिक्री कराएंगी। इसी तरह फूलपुर के सरांय लीली उर्फ खोजापुर गांव की चंद्रमा देवी को भी सीएम ने अपने हाथ से चेक दिया। आंशिका स्वयं सहायता समूह की सचिव चंद्रमा वेङ्क्षल्डग मशीन संचालित करती हैं। फूलपुर के बाबूगंज की गीता देवी को भी मंच पर ही मुख्यमंत्री के हाथों चेक मिला। उजाला समूह की कोषाध्यक्ष गीता पिकअप वाहन का संचालन कराती हैं। इन दोनों को सीआइएफ तथा आरएफ का चेक दिया गया। मुख्यमंत्री ने कास्मेटिक की दुकान चलाने वाली फूलपुर की शारदा समूह की अध्यक्ष भगवंती, साइकिल रिपेयङ्क्षरग की दुकान संचालित करने वाली फूलपुर की संतोषी समूह की सचिव प्रीती तथा मशीन से दोना-पत्तल बनाने वाले समूह आशा शक्ति की कोषाध्यक्ष फूलपुर की आशा को कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) के तहत डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया।
सीएम के हाथों मिली सौगात
सीएम ने 13 छात्र छात्राओं को अपने हाथों से टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण किया। सिद्धि नारायण त्रिपाठी कालेज आफ एजूकेशन एंड टेक्नालाजी हनुमानगंज के एमए के छात्र अभिषेक भारतीया, अर्चना यादव, शिवश्याम महाविद्यालय हनुमानगंज में एमएससी की छात्रा शिवानी भारतीया, पं.यज्ञनारायण दुबे स्मारक महाविद्यालय फूलपुर में एमए की छात्रा प्रियंका पाल, स्व.नंद किशोर महाविद्यालय धनुहा में एमए के छात्र नीरज कुमार ङ्क्षसह को मुख्यमंत्री ने टैबलेट प्रदान किया। एएन तिवारी प्राइवेट आइटीआइ के छात्र योगेंद्र कुमार, बसंत महाविद्यालय तेंदुई में बीएड की छात्रा हर्षिता ङ्क्षसह, राधा रमण मिश्रा महाविद्यालय तुलापुर में बीए की छात्रा लक्ष्मी गिरि, छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय सहसों में बीएससी छात्रा रिया ङ्क्षसह तथा अन्य संस्थानों की इंदू यादव, कोनिका मौर्य, धनंजय मिश्र, रिया राय को मंच पर सीएम ने स्मार्ट फोन वितरित किया। मुख्यमंत्री ने चार विद्यार्थियों को टैबलेट तथा नौ विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन अपने हाथों से वितरित किया। इसी तरह बीएस राजपूत फर्म के प्रोपराइटर संतोष ङ्क्षसह को ओवरसीज बैंक से तीन करोड़ रुपये का चेक तथा अनुराधा इंटरप्राइजेज की अर्चना जायसवाल को बीओबी से एक करोड़ 30 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। अर्चना को डेयरी लगाने के लिए यह ऋण दिया गया है। सुजीता देवी को प्रधानमंत्री आवास की चाबी प्रदान किया।
इस अवसर पर मंत्री राकेश सचान, दयाशंकर सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद भदोही विनोद बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ बीके सिंह, मेयर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायकगण सिद्धार्थ नाथ सिंह, डॉ वाचस्पति, राजमणि कोल, पीयूष रंजन निषाद, गुरु प्रसाद मौर्य, डॉ केपी श्रीवास्तव, पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, यमुनापार अध्यक्ष विनोद प्रजापति व अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त तरूण गाबा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण व छात्र मौजूद रहे। संचालन डॉ रंजना त्रिपाठी ने किया।