प्रयागराज ब्यूरो । दुकानों का किराया वसूलने के बावजूद भवन के मालिक हाउस टैक्स जमा करना मुनासिब नहीं समझ रहे थे। वर्षों से बकाया हाउस टैक्स को लेकर नगर निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। शहर के पॉश एरिया सिविल लाइंस नौ दुकानें सील की गईं। जबकि तीन भवनों भी टीम ने ताला लगा दिया। सीलिंग की यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। सीलिंग की कार्रवाई के वक्त नगर निगम की टीम के द्वारा लाखों रुपये का हाउस टैक्स वसूल किया गया। वसूली के इस आंकड़े पर गौर किया गया जाय तो 50.50 लाख रुपये की वसूली की गई है। इस कार्रवाई में जिन व्यापारियों की दुकानें सील की गईं है वह काफी टेंशन में दिखाई दिए।
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
शहर में हजारों भवन मालिक ऐसे हैं जो नगर निगम में हाउस टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर करके अब नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है। पिछले कई दिनों से नगर निगम की टीम के द्वारा जिन भवनों पर हाउस टैक्स बकाया है उसे सील करने की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को टीम के जरिए शहर के सिविल लाइंस एरिया में सीलिंग की बड़ी कार्रवाई की गई। यहां सरदार पटेल मार्ग पर स्थित एक भवन के ऊपर बीस लाख रुपये का हाउस टैक्स बकाया होने पर भवन को सील कर दिया गया। बताया गया कि इसी तरह चांदपुर सलोरी में तारा देवी के भवन का भी हाउस टैक्स जमा नहीं होने पर सील किया गया। सुभाष चौराहे पर एक दुकान व महात्मा गांधी मार्ग पर भवन स्वामी चंद्र नारायण चौधरी पर 22.21 लाख का गृह कर बकाया होने पर भवन में संचालित आठ दुकानें सील कर दी गईं। इस भवन में करीब पंद्रह दुकानें संचालित बताई गईं। अफसरों के मुताबिक मौके पर भवन स्वामी द्वारा 13 लाख रुपये कैस जमा किया गया। जिस पर शेष दुकानों को छोड़ते हुए पूरा पैसा जमा करने की चेतावनी दी गई। इस तरह विभाग के द्वारा कार्रवाई के दौरान मौके से पर 50.50 लाख रुपये की वसूली की गई। कार्रवाई के वक्त मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी, कर अधीक्षक कटरा मोनिका रस्तोगी, जया सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।