-बताशा मंडी में बना था 500 वर्ग मीटर में तीन मंजिला भवन

-पोकलैंड व जेसीबी लगाकर पीडीए की टीम ने की कार्रवाई

प्रयागराज

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने बुधवार को बताशा मंडी में कब्जा करके बनाए गए शापिंग कांपलेक्स को ध्वस्त कर दिया। वर्ष 2016 में इमामबाड़ा गुलाम रसूल हैदर त्रिपोलिया में कब्जा कर 500 वर्ग मीटर में बने तीन मंजिला जर्जर भवन को ध्वस्त करने के लिए पीडीए ने एक पोकलैंड और एक जेसीबी लगाई थी। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई रही।

पीडीए के जोनल अधिकारी आलोक पांडेय ने बताया कि बताशा मंडी में वक्फ की जमीन पर कब्जा करके बनाए गए शापिंग कांपलेक्स को फरवरी व मार्च में दो बार ध्वस्त किया गया था। कुछ लोगों ने दबंगई से इमामबाड़ा के आगे वाले हिस्से पर बिल्डर्स की मदद से कई दुकानें बनवा ली थीं। मामले की शिकायतें मिली तो विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। बताया कि बेशकीमती जमीन पर ध्वस्तीकरण के दौरान आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया था। लेकिन, लोगों की भीड़ लगी रही। कोई विरोध न करे, इसके लिए पुलिस बल भी तैनात थी। उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण करने के बाद भूखंड वक्फ को सौंप दिया जाएगा। कार्रवाई के दौरान टीम में जोनल आफिसर शिवानी सिंह, सुधाशु मिश्रा, बिल्िडग इंस्पेक्टर कुंवर आनंद और कोतवाली थाने की पुलिस मुस्तैद रही।