ALLAHABAD: ट्रेनों की समय पालनता को लेकर एनसीआर जीएम एमसी चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को विंध्य सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जीएम ने कहा कि एक ही स्थान पर बार-बार होने वाले एसेट फेलियर का विश्लेषण होना चाहिए। इनका कारण पता लगाकर रोक लगाने की कोशिश की जानी चाहिए। कहा कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए पटरियों के किनारे जल निकासी, सुचारू अर्थिग आदि सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अनावश्यक चेन पुलिंग करने वालेां को चिंहित कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद जंक्शन पर क्रास मूवमेंट वाली 30 से 35 ट्रेनों के परिचालन में ध्यान देने की जरूरत है। जीएम ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में समय पालनता को लेकर हुई बैठक में रेलमंत्री द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिनका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान ट्रेनों में एयर कंडीशन के फेल्योर पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि एसी डिब्बों के बैटरियों की जांच समय समय पर होनी चाहिए। बैठक में विभागाध्यक्षों समेत इलाहाबाद, आगरा व झांसी मंडल के डीआरएम भी उपस्थित रहे।