- सिविल डिफेंस के जवान लोगों को कोरोना बीमारी से कर रहे जागरूक

प्रयागराज

कोरोना से लड़ाई के दौरान उन्हें घर की चिंता नहीं है और न ही परिवार का मोह है। बस कोरोना को हराना ही उन्होंने ठान लिया है। लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सड़क पर उतरकर पूरी जिम्मेदारी के साथ कामों को अंजाम दे रहे हैं पीली जैकेट, वाइट शर्ट और कैप लगाकर पूरी तन्मयता से कोरोना की जंग में जुटे सिविल डिफेंस के जवान लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने की सलाह दे रहे हैं।

बखूबी निभा रहे हैं जिम्मेदारी

धूमनगंज, सुलेम सराय, मुंडेरा एरिया समेत तमाम जगहों के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सिविल डिफेंस के जवान पूरे मनोयोग से जुटे हैं। ये जवान रोजाना सुबह 10 बजे घर से निकलते हैं। इसके बाद कभी बैंक के बाहर लाइन लगवाते हैं, तो कभी चौराहे पर खड़े होकर बेवजह घूम रहे लोगों को रोकते हैं। इसमें तमाम ऐसे जवान हैं, जो बीते 8 साल से सिविल डिफेंस के जरिए तमाम सामाजिक कार्यो को अंजाम दे रहे हैं। कोरोना के दौर में उनकी जिम्मेदारी दोगुनी हो गई है। अब वे सड़क पर कभी झांकी के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं, तो कभी हाउस मैपिंग के जरिए डाटा जुटा रहे हैं। साथ ही शाम को माइक लेकर तमाम गली मोहल्लों में लोगों से घर में रहने की अपील करते हैं। सिविल डिफेंस के जवान आनंद राय व विष्णु जैन का कहना है कि परिवार के लोग भी उनका पूरा साथ देते हैं। इस दौर में सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।