प्रयागराज ब्यूरो । प्रेमी जोड़ों के लिए फरवरी का महीना बेहद खास होता है। इस माह सात दिन तक चलने वाले वैलेंटाइन वीक में लवर्स अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार करते हैं। इसलिए हर दिन को एक अलग महत्व दिया गया है। शनिवार को इस वीक का टेडी डे होगा। इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को टेडी बियर गिफ्ट करेगा। यह टेडी मखमली होगा और साइकोलाजी भी कहती है कि गल्र्स को साफ्ट टॉय बेहद पसंद होते हैं।

मार्केट में हर रेट के टेडी

टेडी व्यापारी अमन यादव का कहना है की कपल्स के इमोशन्स को देखते हुए मार्केट में व्यापरियों ने हर रेट के टेडी बियर रखे है। कपल्स अपनी पॉकेट आलउंस के हिसाब से अपने पार्टनर्स को टेडी गिफ्ट कर सकते है। व्यापारी ने बताया की टेडी बियर को लुधियाना के कारीगरों के द्वारा तैयार कराया जाता है। इसको मखमल के कपड़े और रूई से तैयार किया जाता है। एक मीडियम साइज के टेडी को बनाने में कुशल कारीगर को लगभग आधे घंटे का वक्त लगता है। वही बड़े साइज के टेडी को तैयार करने में लगभग एक घंटे का वक्त लग जाता है। मार्केट में 350 रूपए से लेकर के 2250 रूपए के टेडी उपलब्ध है। इन सभी टेडी के साइज में और डिजाइन एक दूसरे से डिफ्रेंस है।

कब हुई थी टेडी डे की शुरूआत

अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट एक जंगल में शिकार करने गए थे। उनके साथ उनका एक साथी होल्ट कोलीर भी गया था। उसने एक काले रंग का भालू को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसे मारने की अनुमति मांगने लगा। उस भालू को दीन अवस्था में देख राष्ट्रपति ने उसे मारने से मना कर दिया। 'द वाशिंगटन पोस्टÓ अखबार में इस घटना पर आधारित एक तस्वीर छपती है। इस तस्वीर को एक व्यापारी ने देखा और सोचा की इससे बच्चों के लिए भालू के आकार का खिलौना बनाया जा सकता है। उस व्यापारी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर के एक खिलौना जिसका नाम उसने टेडी रखा। अनुमति लेकर उसने टेडी को मार्केट में लांच कर दिया।

कपल ने शेयर किया वैलेंटाइन एक्सपीरियंस

वैलेंटाइन वीक अनमेरिड कपल्स के लिए तो स्पेशल होता ही इसके साथ उनके लिए जिन्होंने लव मैरेज की हो। ऐसा ही एक कपल है पीयूष और रिम्मी जिन्होंने लव मैरेज की है। और अभी वो मैरेज लाइफ फुल्ली इंज्वॉय कर रहे है। पीयूष ने बताया की वो पहली बार कहा मिले? वैलेंटाइन वीक पर इन्होंने किस तरह से रिम्मी को गिफ्ट दे उन्हें इंप्रेस किया था। पीयूष बताते है की रिम्मी और उनकी पहली मुलाकात इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक असाइंमेंट प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी। जब दोनेां को एक ही टास्क दिया गया था। पीयूष पहली ही नजर में रिम्मी को अपना दिल बैठे थे। जिस पर रिम्मी ने बताया की उन्होंने जब पहली बार पीयूष को देखा तो वो कुछ खास नहीं लगे। मगर जब धीरे-धीरे वक्त बीतता गया तो उन्हें पीयूष पसंद आने लगे। पीयूष ने बताया की उन्होंने रिम्मी को वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी के रूप में कॉलेज के ग्राउंड पर अपनी प्यार की निशानी दी। जिसे रिम्मी ने अब तक संभाल कर रखा है।

कल मनाया जाएगा प्रामिस डे

इसी के साथ वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रामिस डे होगा। अपनी पे्रमिका से प्यार का इजहार करने के साथ उन्हें चाकलेट और टेडी बियर दे चुके प्रेमी अब उन्हे अपने प्यार का विश्वास दिलाएंगे। इसलिए इस दिन को प्रामिस डे कहा जाता है। इस दौरान दोनों एक दूसरे को जीवनभर साथ निभाने का वादा करेंगे। इस दिन बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़े पार्क और रेस्टोरेंट में देखे जा सकते हैं।