प्रयागराज (ब्‍यूरो)। परेड मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा की वजह से आज रूट डायवर्जन रहेगा। यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन का फैसला पीएम मोदी की सभा में होने वाली संभावित भीड़ के मद्देनजर लिया है। ऐसे में रूट डायवर्सन को समझ कर ही घर से निकलें। फिलहाल, आज शहर से सीधे झूंसी जाने पर रोक रहेगी। इसलिए जरुरी है कि समय लेकर घर से निकलें, ताकि जाम की समस्या होने पर गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा दिक्कत का सामना न करना पड़े। यातायात विभाग के अनुसार रूट डायवर्जन सुबह नौ बजे से रात दस बजे तक लागू रहेगा।

ऐसे रहेगा रूट डायवर्जन
- शहर से सीधे झूंसी जाने पर रोक रहेगी। झूंसी जाने के लिए तेलियरगंज, फाफामऊ, सहसों, थरवई और अंदावा होते हुए जाना पड़ेगा।
- संगम क्षेत्र में परेड मैदान की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन, ई रिक्शा, टैक्सी के जाने पर रोक रहेगी।
- झूंसी की तरफ से आने वाले वाहनों को जीटी जवाहर फ्लाईओवर से होते हुए बांगड़ धर्मशाला चौराहा भेजा जाएगा। इसके बाद बैरहना होते हुए वाहन शहर में आ सकेंगे।
- नैनी से आने वाले वाहनों को बांगड़ धर्मशाला चौराहा से जीटी जवाहर फ्लाईओवर से होते हुए झंूसी जाने दिया जाएगा।
- संगम जाने के लिए बक्शीबांध, नागवासुकी का रास्ता रहेगा खुला।
- कार्यक्रम अवधि में झूंसी से शहर में नहीं आ सकेंगे वाहन।

यहां बनाई गई है पार्किंग
पीएम मोदी की सभा में आने वालों की सुविधा के लिए गल्ला मंडी दारागंज के अलावा परेड ग्राउंड में पार्किंग बनाई गई है। इसके अलावा सीएमपी डिग्री कालेज और केपी कालेज ग्राउण्ड में भी वाहन खड़े कराए जाएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की वजह से रूट डायवर्जन किया जाएगा। शहरियों से अपील है कि जाम की समस्या से बचने के लिए रूट डायर्वजन प्लान में सहयोग करें।
- अमित सिंह, इंस्पेक्टर यातायात विभाग