प्रयागराज ब्यूरो । दिनरात मेहनत करने के बाद सफलता हासिल होती है। परीक्षा में मेरिटोरियस माक्र्स मिलते हैं। जिसकी कद्र केवल छात्र को नहीं बल्कि समाज को भी होती है। इसलिए इतने मेहनती स्कालर्स का सम्मान करना, समाज के लिए हेल्दी मैसेज देने के समान होता है। मानव रचना प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट्स अवार्ड में शुक्रवार को 12वीं के 85 फीसदी से अधिक माक्र्स लाने वाले स्टूडेंट को सम्मानित कर सोसायटी को मैसेज देने के साथ उनकी हौसला अफजाई भी की गई। कार्यक्रम का आयोजन एनसीजेडसीसी के सभागार में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के चीफ गेस्ट यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला और डीआईओएस पीएन सिंह ने टॉपर्स को मंच पर मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

क्या है आपकी राइट च्वाइस एंड राइट डिसीजन

मानव रचना यूनिवर्सिटी की सीओओ प्रो। गौरी भसीन ने इस मौके पर कहा कि जो लोग एग्जाम में टॉप करते हैं वह अपनी स्ट्रेंथ को बेहतर तरीके से जानते हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हे किस इंस्टीट््यूट में बारहवीं के बाद एडमिशन लेना है। उनका राइट च्वाइस या डिसीजन क्या है। उन्होंने कहा कि यहां बहुत से स्टूडेंट्स ने बेहतर यूनिवर्सिटी के लिए सर्च भी किया होगा। उन्हे लाइफ में क्या करना है। किस स्ट्रीम को फालो करना है। इससे उनकी लाइफ में क्या चेंजेस आएंगे। यह आपकी च्वाइस पर निर्भर करता है। इस अवसर पर उन्होंने मानव रचना यूनिवर्सिटी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने संस्थान के कैंपस, एकेडमिक, फैकल्टी, लैब और लाइब्रेरी आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक आदर्श संस्थान में एडमिशन लेने के बाद आपकी लाइफ को उचित दशा और दिशा मिलती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि एग्जाम का रिजल्ट आने से छात्र और उसके फैमिली के इमोशंस टॉप होते हैं और जब आप टॉप करते हैं तो लाइफ में राइट डिसीजन लेना बेहद जरूरी होता है।

अपना भविष्य आपको तय करना है

चीफ गेस्ट और यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि भविष्य में आपको क्या करना है, यह आपको तय करना है। उन्होंने कहा कि जब बच्चे बोर्ड परीक्षा में टॉप करते हैं तो मुझे भी बहुत खुशी होती है। उन्होंने इस दौरान सभी टॉपर्स को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि हम सभी के पास 24 घंटे होते हैं और हमें यह निर्णय लेना है कि यह समय का कैसे यूटिलाइज करना है। इन 24 घंटों का उचित उपयोग करके हम अपना करियर बना सकते हैं। आज और आने वाले कल के बीच जो गैप है, उसका कैसे उपयोग करना है वह भी हमे जानना होगा। उन्होंने कहा कि बेहतर करने के बाद ही हम अपनी लाइफ में एचीवमेंट हासिल कर सकते हैं।

जितने शार्प होंगे, उतनी जल्दी मिलेगी सफलता

विशिष्ट अतिथि डीआईओएस पीएन सिंह ने कहा कि व्यक्ति का दिमाग एक नुकीली वस्तु के समान होता है। वह जितना पैना होगा, उतनी जल्दी उसे चीजे समझ आएंगी और वह सक्सेज होगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी एनर्जी सही जगह पर लगानी चाहिए। जैसे जैसे आप टॉप करते हैं, आपकी राह मुश्किल होती जाती है। इसलिए जरूरी है कि टॉपर बनने के बाद आप पहले से ज्यादा मेहनती हो जाएं और अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ें। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन से हुआ। जिसमें अतिथियों के साथ दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के प्रयागराज संपादक श्याम शरण श्रीवास्तव और मार्केटिंग रीजनल हेड मनोज श्रीवास्तव मौजूद रहे। संचालन सौरभ कुमार ने किया।