प्रयागराज (ब्‍यूरो)। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की मीटिंग शुक्रवार को होटल यशपदम सिविल लाइंस में हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने की। जिसमे प्रमुख रूप से चौक एरिया में दुकानों के आगे से गाड़ी उठाने के लेकर व्यपारियों ने चिंता जाहिर की। कहा गया ऐसा करने से ग्राहक चौक आने से घबराते हैं। मांग की कि जब तक पार्किंग न बन जाए चौक एरिया में वाहनों को उठाया न जाए। अगर व्यवस्था नही सुधरी तो व्यापारी चौक से पलायन करेगा।

कहा कि खुसरोबाग में पार्किंग नही होने से भी पर्यटक आने से कतराने लगे हैं। यह भी कहा गया कि सिविल लाइन्स एरिया में कंपनी बाग़ के गेट के सामने नाईट मार्केट नगर निगम द्वारा लगवाई जाती है लेकिन पार्किुंग नही होने से यहां भी वाहन उठा लिए जाते हैं। मीटिंग में वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, अभिषेक जायसवाल, पियूष पांडेय, विकास वैश्य, आयुष गुप्ता, महामंत्री ओकाशा कमाल, स्वप्निल केशरवानी, अभिषेक सिंह पुरु, वैश्य आदित्या पाठक, पंकज मौर्या आदि उपस्थित रहे।