प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मतगणना के चलते प्रशासन के द्वारा बंद की गई मुंडेरा मंडी में डंप माल अब व्यापारी निकाल सकेंगे। मंडी के अंदर लोडेड यानी नए माल को लेकर व्यापारियों की गाडिय़ां नहीं जा सकेंगी। व्यापारियों को बैठने के लिए प्रशासन के जरिए बालू मण्डी में जगह उपलब्ध कराई जाएगी। यह राहत व्यापारियों द्वारा आवास पर मुलाकात के बाद निरीक्षण करने पहुंचे डीएम के द्वारा दी गई। इसके लिए मंडेरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री शहर पश्चिमी व्यापारी महासंघ धनन्जय सिंह ने डीएम का आभार जताया।

मतगणना तक रहेगी यह व्यवस्था
मुंडेरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री शहर पश्चिमी ने कहा कि मुण्डेरा मंडी के बंद होने से व्यापारी परेशान थे। इससे खुदरा मार्केट में भी सब्जियों के रेट में उछाल के आसार बढ़ गए थे। क्योंकि मंडी को मतगणना तक के लिए बंद कर दिया गया था। इससे व्यापारियों का डंप माल इस गर्मी में खराब होने की भी संभावना थी। इस स्थिति में वार्ता के लिए व्यापारी डीएम आवास पहुंचे। वहां पर जिलाधिकारी ने मण्डी आकर वार्ता का आश्वास दिया था। आश्वासन के अनुरूप वह मण्डी पहुंचे और व्यापारियों की समस्या को सुने। उन्हें बताया गा कि मण्डी बंद होने से सिर्फ व्यापारी ही नहीं आम पब्लिक भी किस तरह परेशान होगी। व्यापारियों कहा कि हम रोड पर बैठते हैं, इस गर्मी में न तो हमारे पास टीन शेड है और न ही पानी व शौचालय की व्यवस्था। इस पर डीएम के जरिए व्यापारियों को मतगणना तक बैठने के लिए बालू मण्डी में जगह दिलाने का आश्वास दिए। धनन्जय सिंह ने बताया कि डीएम ने कहा है कि अब व्यापारी मण्डी में डंप अपना माल निकाल सकते हैं। कोई नया मॉल मंडी के अंदर नहीं जाएगा। इस मौके पर सदस्य एयरपोर्ट सलाहकार समिति, उपाध्यक्ष बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा, कोषाध्यक्ष जिला उऋोग व्यापार मण्डल, पूर्व सदस्य मंडल रेल यात्री सलाहकार समिति, पूर्व अध्यक्ष इलाहाबाद कम्प्यूटर डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन आदि लोग मौजूद रहे।