प्रयागराज ब्यूरो । यातायात नियमों का पालन करने की बात हमेशा कही जाती है। मगर बहुत कम लोग होते हैं जो यातायात नियमों का पालन करते हैं। केवल यातायात नियमों का पालन करके बहुत से हादसों को रोका जा सकता है। सड़क पर होने वाले हादसे नियमों की अनदेखी का परिणाम होते हैं। जान किसी की भी हो कीमती होती है। हादसों को रोकना है तो यातायात नियमों का पालन जरुरी है।
यह बातें ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन पांडेय ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी कालेज में गुरुवार को ट्रैफिक क्लास में कहीं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन पांडेय ने छात्रों को गोल्डेन आवर और गुड सेमेरिटन के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों को चौराहों पर लगे सिंगनल और रोड पर लगी पट्टियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही संकल्प दिलाया कि सभी छात्र यातायात नियमों का पालन करेंगे। साथी अपने परिचितों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे। ट्रैफिक क्लास में प्रिंसिपल शुभा श्रीवास्तव ने कहा कि स्पीड पर कंट्रोल करके ही बाइक या कार को चलाना चाहिए। पल भर की चूक न जाने कितनी तकलीफ देह हो जाती है, जब घटना में किसी की जान चली जाती है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह, रजनीशकांत राय, डा.स्वाति श्रीवास्तव, नितीश शुक्ला, संदीप शुक्ल बहेरी, प्रदीप दुबे, ओपी पुष्पाकर आदि शामिल हुए।
ये है गुड सेमेरिटन
टै्रफिक इंस्पेक्टर पवन पांडेय ने बताया कि गुड सेमेरिटन हर कोई हो सकता है। अगर कोई भी दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा देता है और व्यक्ति की जान बच जाती है तो अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को गुड सेमेरिटन कहा जाता है।