प्रयागराज (ब्यूरो)। समापन कार्यक्रम में रहे लोगों से एडीजी ने ड्राइविंग के वक्त ट्रैफिक रूल्स का पालन करने पर जोर दिया। कमिश्नर ने कहा कि घर से निकलें तो संकल्प लें कि यातायात रूल्स को नहीं तोड़ेंगे। आईजी ने कहा कि सफर में के वक्त अपनी सुरक्षा खुद के हाथ होती है। डीएम ने दुर्घटना से देर भली के पत्र पर अमल करने की सीख दी। डीआईजी/ एसएसपी ने कहा कि घर से निकलें तो इस बात का ध्यान रखें कि परिवार आप के सुरक्षित लौटने का इंतजार कर रहा है। हर व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए ट्रैफिक रूल्स का पालन करे तो अपने आप सभी सुरक्षित रहेंगे। एसपी ट्रैफिक अरुण कुमार दीक्षित द्वारा यातायात माह में किए गए कार्यों का गुणगान किया।
यह छात्र व छात्राएं हुई पुरस्कृत
वाद विवाद प्रतियोगिता में ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के छात्र अरिमर्दन दुबे प्रथम, अंतिमा मिश्रा आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंन नैनी द्वितीय व आदित्य दुबे ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस तृतीय, आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंन नैनी के अनुराग तिवारी, अंकुर मिश्रा चौथे एवं पांचवे स्थान पर रहे। इन्हें सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। निबंध प्रतियोगिता में मृदुल बाजपेयी ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस प्रथम, अर्पिता मिश्रा ज्वाला देवी इंटर कॉलेज गंगापुर रसूलाबाद द्वितीय, राही सिंह ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस तीसरे और ज्वाला देवी गंगापुर रसूलाबाद की मुस्कान एवं ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के नितिन तिवारी को चौथा और पांचवा स्थान मिला। इन छात्र व छात्राओं को भी अफसरों ने सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। क्विज प्रतियोगिता में सर्वेश कुमार मिश्रा ज्वाला देवी सिविल लाइंस प्रथम, आस्था वर्मा ज्वाला देवी गंगापुरी रसूलाबाद द्वितीय श्रेयांश मिश्रा तृतीय तथा सिविल लाइंस ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के अतुल्य, प्रीति पटेल ज्वाला देवी गंगापुरी रसूलाबाद को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। चित्रकला पेंटिंग में स्नेहा केशरवानी पंडित रामचंद्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा प्रथम, अंकुर सिंह ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस द्वितीय, आदर्श शुक्ला ज्वाला देवी गंगापुर रसूलाबाद तृतीय, ग्रेसी सिंह पंडित रामचंद्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा व सौरभ सिंह ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइंस को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।