संगम और लिच्छवी एक्सप्रेस रद, यात्री रहे परेशान

ALLAHABAD: कोहरे का कहर रेलवे यात्रियों पर मुसीबत बनकर बरस रहा है। शुक्रवार को इसके चलते संगम और लिच्छवी एक्सप्रेस को रद कर दिया गया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल सभी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक लिच्छवी एक्सप्रेस निर्धारित समय से 47 घंटे बाद इलाहाबाद पहुंची तो सुबह आने वाली संगम एक्सप्रेस शाम को आई। कोहरे के चलते सौ से अधिक की स्पीड में चलने वाली ट्रेनें 30-40 किमी की स्पीड में भी नहीं चल पा रही है।

इलाहाबाद की वीवीआइपी ट्रेन प्रयागराज आठ घंटे 45 मिनट की देरी से इलाहाबाद पहुंची। सीतामढ़ी से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस 47 घंटे देरी से आई तो इसे भी रद कर दिया गया। सरयू एक्सप्रेस भी समय से देरी से चल रही है और इलाहाबाद जंक्शन नही पहुंची। इसी क्रम में पटना दिल्ली राजधानी 18 घंटे, दिल्ली पटना राजधानी 17 घंटे, नई दिल्ली हावड़ा कोलकाता राजधानी 20 घंटे, महानंदा, नौ घंटे, पुरुषोत्तम दस घंटे, कालका 14 घंटे, कामायनी तीन घंटे, सीतामढ़ी आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 47 घंटे, आनंद विहार सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस 16 घंटे, कानपुर इंटरसिटी नौ घंटे, ब्रह्मापुत्र एक्सप्रेस दस घंटे देरी से चलने की सूचना ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी।