प्रयागराज ब्यूरो ।उत्तर रेलवे के प्रयाग जंक्शन पर सिग्नल में गड़बड़ी से दो ट्रेनें लेट हो गईं। कानपुर इंटर सिटी के आने का एनाउंस हो चुका था। तभी सिग्नल में गड़बड़ी आ गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सिग्नल को ठीक किया जा सका। इसके बाद ट्रेनों को रवाना किया जा सका। ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान दिखे। यात्री पूछताछ काउंटर पर जानकारी लेते रहे, मगर उन्हें कोई जानकारी मिल नहीं सकी।

प्रयाग जंक्शन पर खराब हुआ सिग्नल

प्रयागराज संगम जंक्शन से कानपुर के बीच 14101 कानपुर इंटरसिटी चलती है। कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रयाग जंक्शन से रवाना होने वाली थी, तभी जंक्शन के सिग्नल सिस्टम में खराबी आ गई। ट्रेन को वहीं रोक दिया गया। इसके बाद सिग्नल का मरम्मत कार्य शुरू किया गया। करीब दो घंटे बाद सिग्नल सिस्टम ठीक हो सका। इसके बाद अपने तय समय से दो घंटा विलंब से कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रवाना हो सकी।

लेट हो गई नौंचदी एक्सप्रेस

प्रयाग जंक्शन पर सिग्नल में आई खराबी की वजह से नौचंदी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटा विलंब से रवाना हो सकी। प्रयागराज संगम जंक्शन से नौचंदी एक्सप्रेस के रवाना होने का समय शाम को पांच बजकर पचास मिनट है। नौचंदी एक्सप्रेस प्रयाग जंक्शन आ चुकी थी। मगर जब सिग्नल ठीक हुआ तो इसे आगे के लिए रवाना किया गया। ऐसे में ट्रेन करीब डेढ़ घंटा विलंब से प्रयाग जंक्शन से रवाना हो सकी।

प्रयाग जंक्शन पर सिग्नल सिस्टम में तकनीकि दिक्कत आ गई। जिसे ठीक करने में समय लगा। इसके बाद ट्रेनों को रवाना किया जा सका।

विक्रम सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी उत्तर रेलवे