प्रयागराज (ब्यूरो)। खीरी थाने की पुलिस को एक कारोबारी ने हैरान कर दिया। कारोबारी ने हल्ला मचा दिया कि उसके साथ बीस हजार की लूट हो गई। इसके बाद पूरा थाना हरकत में आ गया। खीरी थाना एरिया के लेडिय़ारी सहायता केंद्र के सिपाही और दारोगा रात भर लुटेरों को पकडऩे के लिए दबिश देते रहे। मगर दूसरे दिन मंगलवार को पता चला कि कारोबारी से बीस हजार रुपया गिर गया था। डर के कारण उसने अपने साथ लूट की घटना बता दी। मामला खुलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। मगर इसी के साथ पता चला कि लूट का हल्ला मचाने वाले कारोबारी का एक महिला से प्रेम प्रसंग है। जिसको लेकर पुलिस सहायता केंद्र पर दिन भर पंचायत होती रही।
लेडिय़ारी बाजार के राजेंद्र कुशवाहा बड़े कारोबारी हैं। राजेंद्र का खाद, बीज का बड़ा कारोबार है। राजेंद्र कुशवाहा ने अपने मौसी के एकलौते बेटे प्रदीप कुशवाहा को कोरांव थाना एरिया के रत्योरा मोड़ पर खाद बीज की दुकान खुलवा दी। सोमवार रात प्रदीप ने राजेंद्र कुशवाहा को बताया कि उसके साथ बीस हजार रुपये की लूट हो गई है। इसकी जानकारी राजेंद्र कुशवाहा ने लेडिय़ारी पुलिस सहायता केंद्र को दी। सूचना मिलते ही दारोगा अंबेश मिश्रा दल बल के साथ लुटेरों की तलाश करने लगे। रात भर कई जगह दबिश दी गई, मगर कोई पकड़ में नहीं आया। मंगलवार सुबह घटना में नया मोड़ आ गया जब पता चला कि लूट का हल्ला मचाने वाले कारोबारी का एक महिला दुकानदार से संबंध है। रुपये के गायब होने का सारा माजरा प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जिस पर दिन में काफी देर तक लेडिय़ारी पुलिस सहायता केंद्र पर पंचायत होती रही। प्रेम प्रसंग का मामला खुलने से कारोबारी की भारी फजीहत हुई। खैर, पुलिस ने किसी तरह मामले को रफादफा कर दिया।
एक कारोबारी ने बीस हजार रुपये की फर्जी सूचना दे दी। जिस पर पुलिस रात भर परेशान रही। मंगलवार को बताया गया कि रुपया कहीं गिर गया। लूट की फर्जी सूचना दी गई थी।
अंबेश मिश्रा, लेडिय़ारी पुलिस सहायता केंद्र