प्रयागराज (ब्‍यूरो)।गिरफ्तार किए गए आरोपितों में डॉ। सर्वजीत हर्बट प्रतिकुलपति व कार्यालय अधीक्षक अशोक सिंह शामिल हैं। एसटीएफ द्वारा नामजद किए गए नौ लोगों की गिरफ्तारी अब भी शेष है। तलाश में जुटी पुलिस के मुताबिक प्रकरण में नामजद नौ लोग अंडरग्राउंड हो गए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए ट्रेस किए जा रहे हैं। उन्हें पकडऩे के लिए एसटीएफ की टीम भी लगी हुई है। नैनी थाने में दर्ज इस मुकदमें शुआट्स के कुल 11 लोग नामजद हैं।

नौ लोगों की अभी है तलाश
पुलिस के मुताबिक शुआट्स में 1984 से 2016 के बीच 69 प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति की जानी थी। इस नियुक्ति में जिम्मेदारों के द्वारा नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गईं। अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए भर्ती पक्रिया के कई मानों का उल्लंघन किया गया। कर्बला निवासी दिवाकर नाथ त्रिपाठी निवासी कर्बला इलाहाबाद अब प्रयागराज द्वारा शिकायत पुलिस से की गई। प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने के नाते शीर्ष अफसरों के द्वारा जांच एसटीएफ को सौंप दी गई। कई महीने तक चली जांच व छानबीन के बाद एसटीएफ के द्वारा शिकायत सच पाई गई। इसी शिकायत और जांच के आधार पर जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक एसवटीएफ नावेंदु कुमार द्वारा तहरीर नैनी थाने में दी गई।

उनकी तहरीर पर नैनी पुलिस शुआट्स के कुलाधिपति जेएन आलिवर, कुलपति डॉ। राजेंद्र बिहारी लाल, तत्कालीन रजिस्ट्रार अजय कुमार लारेंस, प्रतिकुलपति सुनील बी लाल, तत्कालीन निदेशक एचआरएल प्रसाद विनोद बिहारी लाल, रजिस्ट्रार राबिन एल प्रसाद, तत्कालीनबित्त निदेशक वित्त नियंत्रक स्टीफेन दास, डीन डॉ। मो। इम्तियाज, प्रतिकुलपति डॉ। सर्वजीत हर्बट, तत्कालीन निदेशक एचआरएम रंजन ए। जान व कार्यालय अधीक्षक अशोक सिंह सहित कुल 11 आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

नौ आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर
इसी प्रकरण में नैनी पुलिस आरोपित डॉ। सर्वजीत हर्बट पुत्र स्वॅ। श्री बीएमएफ हर्बट, प्रतिकुलपति सैम हिग्गिनबाटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एण्ड साइंसेज यानी शुआट्स हालपता फ्रेंडस कॉलोनी नैनी, मूल पता लताकुंज बसारतपुर थाना शाहपुर जिला गोरखपुर व अशोक संदीप सिंह पुत्र स्व। आस्टीन सिंह वर्तमान असिस्टेंट फाइनेंस कंट्रोलर पूर्व आफिस सुपरिटेंडेंट शुआट्स निवासी लोको कॉलोनी थाना सिविल लाइंस को गिरफ्तार किया गया शेष नौ आरोपितों पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। पुलिस के मुताबिक सभी वांछित आरोपित अंडरग्राउंड हैं। उनकी तलाश में पुलिस के साथ एसटीएफ भी जुटी हुई। एसटीएफ की जांच व दर्ज मुकदमें के मुताबिक आरोपितों के द्वारा भर्ती प्रक्रिया के मानकों का उल्लंघन किया गया।

शुआट्स भर्ती मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। एसटीएफ की तहरीर पर दर्ज किए गए मुकदमे में शुआट्स के इस प्रकरण में कुल 11 जिम्मेदार नामजद किए गए थे।
बृजेश सिंह, थाना प्रभारी नैनी