प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने आए बिहारी गैंग के दो गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गैंग के एक शातिर मेंबर अभिमन्यु कुमार यादव को शिवकुटी पुलिस द्वारा पकड़ा गया। दूसरे अमित कुमार को एयरपोर्ट पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शातिरों ने पुलिस को बताया कि वह बीस-बीस हजार रुपये की लालच में आ गए थे। यह लालच बिहारी गैंग के आकाओं द्वारा दी गई थी। बिहार में बैठे गैंग के सरगनाओं ने अभ्यर्थियों से परीक्षा पास कराने के नाम पर लाखों रुपये में सौदा किया था।

शिवकुटी पुलिस ने भेजा जेल
रविवार को जिले में पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा थी। परीक्षा के लिए शिवकुटी एरिया स्थित सेंट पीटर्स एकेडमी गोविंदपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस केंद्र पर गिरफ्तार अभियुक्त अभिमन्यु यादव पुत्र अर्जुन प्रसाद यादव निवासी लक्ष्मी-बिगहा थाना हिलसा जिला नालंदा बिहार दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने बैठा था। चेकिंग के दौरान उसका फोटो और बायोमेट्रिक अंगुलियों का मिलान नहीं हुआ। पकड़कर पूछताछ किए जाए जाने के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि उसे बिहार में बैठे आकाओं के जरिए भेजा गया था। इसके लिए उसने बीस हजार रुपये दिए वह डील किया था।

एयरपोर्ट थाने पर कबूला सच
इसी तरह इसी परीक्षा के लिए बीबीएस इंटर कॉलेज कालिंदीपुर को भी सेंटर बनाया गया था। यहां पर भी दूसरे की जगह परीक्षा देने के लिए अमित कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी गली नंबर एक नियर हर्ष होटल लेखानगर थाना दानापुर जिला पटना बिहार बैठा था। चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के बाद वह खुद को मूल परीक्षा का अभ्यर्थी बताता रहा। इस पर उसे पुलिस एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पूछताछ में उसने भी खुद को स्वाल्वर होने की बात कबूल किया। पुलिस के मुताबिक बताया कि बिहार में बैठे गैंग के सरगना ने उसे 20 हजार रुपये देने का लालच देकर दूसरे की जगह परीक्षा में बैठने के लिए भेजा था।