प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हाउस टैक्स के बकाएदार नगर निगम को भी गच्चा देने से बाज नहीं आ रहे। टैक्स वसूली करने पहुंची टीम को दो लोगों ने चेक थमा दिया। चेक देकर बड़े रौब के साथ पूरी टी को दोनों दरवाजे से दफा कर दिए। बकाया हाउस टैक्स का चेक पाते ही टीम खुशी-खुशी वहां से विभाग पहुंची। विभाग के द्वारा वह दोनों चेक बैंक में लगाए गए। कैश कराने के लिए लगाए गए चेक बैंक में बाउंस हो गए। यह सुनते ही नगर निगम के अफसरों को मानों करंट का झटका लग गया। खैर, झटके वाली बात थी भी। उन्हें उम्मीद नहीं रहा होगा कि ऐसा भी हो सकता है। इसके बाद नगर निगम की टीम एक्शन में आ गई। जोनल कार्यालय अल्लापुर एरिया स्थित दोनों के भवन में सील का ताला लगा दिया गया। साथ ही पूरा बकाया हाउस टैक्स जमा करने की सख्त हिदायत दी गई है।

बकाया जमा होने पर खुलेगा सील
नगर निगम जोनल कार्यालय अल्लापुर एरिया स्थित हाउस टैक्स नहीं देने वाले 12 भवनों की लिस्ट लेकर टीम कार्रवाई के लिए निकली। टीम के द्वारा बताया गया कि लिस्ट में शामिल भवन संख्या 902/बी/557 दारागंज पर करीब 61 हजार रुपये का हाउस टैक्स बकाया है। इस भवन के मालिक रश्मि दुबे हैं। इसी तरह भवन संख्या 232/234 पर लगभग 93 हजार रुपये का बकाया था। भवन स्वामी शिव मोहन कश्यप बताए गए। टीम ने कहा इसी बकाए हाउस टैक्स की वसूली करने के लिए बकाएदारों के यहां गए थे। उक्त दोनों भवनों के मालिकों द्वारा टीम को मौके पर बकाया हाउस टैक्स का चेक दिया गया। इस चेक को टीम ने विभाग में जमा किया। विभाग के द्वारा दोनों चेक बैंक में लगाए गए। लगाए गए यह चेक बैंक में बाउंस हो गए। चेक बाउंस होने के बाद टीम का माथा ठनक गया। इसके बाद सोमवार को उन दोनों भवनों को टीम ने सील कर दिया। कर अधीक्षक अल्लापुर झम्मन सिंह ने कहा कि भवन सील करते हुए मालिकों को अविलंब बकाया पूरा हाउस टैक्स विभाग में जमा करने के लिए सख्त हिदायत दी गई है। जब तक बकाया हाउस टैक्स दोनों लोग जमा नहीं करते, सील किए गए भवन को खोलने की परमीशन नहीं दी जाएगी। बताया यह भी गया कि इस दौरान अन्य भवन स्वामियों से कुल 13 लाख रुपये का बकाया हाउस टैक्स वसूल किया गया।