प्रयागराज ब्यूरो । गंगानगर के फाफामऊ एवं सरायइनायत थाना क्षेत्र में नेत्र सहायक अधिकारी सहित दो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फाफामऊ में पत्नी से विवाद के बाद योगराज ने की आत्महत्या एवं सरायइनायत में होली खेलकर घर वापस आये युवक ने दे दी जान। पुलिस ने दोनों बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नहीं मिला कोई उत्तर तो हुआ शक

जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के फूलपुर करमईपुर निवासी योगराज भारतीया 44 वर्ष पुत्र राजकरन वर्तमान में सीएचसी कौंधियारा में नेत्र विभाग में नेत्र सहायक अधिकारी के पद पर तैनात थे। बताया जाता है कि वह अपनी पत्नी सुनीता एवं दो पुत्र, एक पुत्री के साथ शांतीपुर में डा। सुबवेद के मकान पर किराये पर रह रहे थे। किसी बात को लेकर गुरूवार को पति-पत्नी ने विवाद हुआ था। वह गुरूवार की रात कमरे में चले गये शुक्रवार की सुबह उनकी पत्नी कमरे में गयी तो देखा कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर कोई उत्तर नहीं मिला। शक होने पर शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर देखा तो योगराज पंखे पर डुुपटटे के सहारे लटक रहा था। पुलिस ने जांच कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को वहां पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि तीन दिन से पति-पत्नी ने किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। एक दिन पहले योगराज नानवेज लेकर आया था तो पत्नी ने बनाने से मना कर दिया था जिससे वह क्षुब्ध हो गया था। फाफामऊ थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि पत्नी-पत्नी की विवाद की बात सामने आयी है बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है। योगराज का आठ माह पूर्व जौनपुर से कौधिंयारा ट्रांसफर हुआ था।

होली खेलकर घर वापस आया युवक और लगा ली फांसी

सरायइनायत थाना क्षेत्र के देवरिया में होली खेलकर वापस घर लौटकर एक युवक ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली। परिजन पुलिस को आत्महत्या का कारण नहीं बता सके पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि सरायममरेज के देवरिया निवासी रोहित कुमार (35) पुत्र स्व। रामकुमार गुरूवार को पूरा दिन होली के पर्व पर रंग खेला शाम को वापस लौटा और नहाने के बाद कमरे में चला गया। रात में खाना खाने के लिए परिवार के लोग कमरे में गये तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांकर देखा तो रोहित छत की चुल्ले में साड़ी के सहारे लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर युवक के बॉडी को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर जांच की। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जाता है कि युवक की 12 वर्ष पूर्व शादी हुई थी शादी के तीन-चार माह बाद ही उसकी पत्नी की संदिग्ध दशा में मौत हो गयी थी। आरोप में रोहित जेल गया था। कुछ माह पूर्व वह जमानत पर छूटा था। पुलिस का कहना है कि परिजन युवक की आत्महत्या की वजह नहीं बता सके।