प्रयागराज ब्यूरो । गंगानगर के फूलपुर एवं नवाबगंज थाना क्षेत्र मे शनिवार को सड़क हादसे में युवक और एक वृद्ध की मौत हो गयी। वृद्ध को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया एवं बाइक सवार युवक अनियत्रिंत होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। पुलिस ने दोनों बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किसी काम से जा रहा था पैदल
पहली घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के पथरियापुर गांव के पास पैदल जा रहे एक वृद्ध को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। नवाबगंज के पथरियापुर गांव निवासी रामचन्द्र शर्मा (60) पुत्र विंदेश्वरी शर्मा किसानी करने दो पुत्र चार पुत्री एवं पत्नी रन्नो देवी का भरण-पोषण करता था। बताया जाता है कि वह शनिवार की सुबह पैदल ही किसी काम से जा रहा था तभी गांव के ही पास अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में रामचन्द्र शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि कार को कब्जे में ले लिया गया है।

मिस्त्री का करता था काम
दूसरी घटना फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित अरवांशीमय बहापुर गांंव निवासी एक युवक की हादसे में मौत हो गयी। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी दिनेश कुमार यादव (23) पुत्र आशाराम यादव शनिवार की सुबह किसी काम से बाइक से जा रहा था। तभी गांव के ही पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और खंभे से टकरा गयी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। मृतक चार भाई में तीसरे नंबर का था। दो बहन एवं मां निर्मला देवी है। मृतक बिजली मिस्त्री था। मृतक के चाचा ने राजाराम यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर काररवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि वह शुक्रवार को बरुणा बाजार के लिए निकला था। फिर वापस नहीं लौटा था सुबह उसका शव मिला।