प्रयागराज ब्यूरो । धूमनगंज थाना क्षेत्र के गौसनगर कटहुला मोड़ के पास सोमवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र सहित दो की मौत हो गयी। जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल का काल्विन अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि सुनील अपने चचेरे भाई 12 वर्षीय दीपांशुु पाल को बाइक में बैठाकर तेल पिराने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में एक गांव के ही राजगीर ने आगे छोड़ देने के लिए लिफ्ट मांग लिया था। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

जमीन पर तड़प रहा था सुनील
पुलिस के मुताबिक गौसपुर कटहुला निवासी 35 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र पप्पू अपने चाचा के 12 वर्षीय बेटे दीपांशु पाल पुत्र राजेन्द्र पाल को बाइक पर बैठाकर पीपल गांव सोमवार की शाम बाइक से तेल पिराने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में गांव का ही मिश्रीलाल (50) पुत्र कुंजन लाल मिल गया और उसने लिफ्ट मांग लिया सुनील ने बाइक से उसे भी बैठा लिया था। जैसे की तीनों धूमनगंज के कटहुला मोड़ के पास पहुंचे पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में तीनो गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गये। जबतक आसपास के लोग दौडकर मौके पर पहुंचते टक्कर मारने वाला फरार हो चुका था। लोगों ने देखा तो दिपांशु एवं मिश्रीलाल की मौत हो चुकी थी। जबकि सुनील गंभीर रुप से घायल होकर तडप रहा था।


परिवार वालों का रो-रोकर हुआ बुरा-हाल
हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुुंच गयी। पुलिस परिजनों को सूचित कर घायल सुनील को काल्विन अस्पताल में भर्ती कराया एवं दोनों मृतकों के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दीपांशु कक्षा चार का छात्र था। उसके दो भाई अजय एवं अनुज है। मां तारा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मिश्रीलाल के दो बेटे हैं और वह राजगीर था। धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्या ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत हुई है जबकि एक घायल हो गया है। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।