प्रयागराज ब्यूरो ।हनुमान मंदिर कारीडोर के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है। इसी के साथ महाकुंभ मेला क्षेत्र की सड़कें भी चौड़ी की जा रही हैं। महाकुंभ में परेड ग्राउंड से लेकर संगम घाट तक जाने वाली सड़कों को टू-लेन बनाया जा रहा है। मेला शुरू होने से पूर्व इन सड़कों का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद पूरे मेला क्षेत्र में सड़कों का जो जाल दिखाई देखा वह किसी विकसित शहर से कम नहीं होगा। चूंकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करोड़ों में होगी। इस लिए परेड से लेकर मेला क्षेत्र तक लिंक मार्ग भी बनाए जा रहे हैं। ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ अलग-अलग सड़कों पर ग्रुप में बंट सके। इससे सड़कों पर आवागमन में किसी को परेशानी नहीं होगी। साथ ही प्रशासन को भीड़ कंट्रोल करने में भी बड़ी मदद मिलेगी।
एक साथ करेंगे हजारों लोग दर्शन
महाकुंभ 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बनाए गए मास्टर प्लान पर काम जारी है। सर्व प्रथम हनुमान मंदिर कारीडोर की बात करते हैं। यहां कारीडोर का काम चालू हो चुका है। इसके लिए हनुमान मंदिर के सामने स्थित जगह को घेर दिया गया है। घेरे गए इस स्थान पर फिलहाल बोरिंग का काम चल रहा है। बोरिंग के बाद इस एरिया के डेवलपमेंट का काम किया जाएगा। काम कम्प्लीट होने के बाद हनुमान मंदिर का लुक काफी आकर्षक हो जाएगा। दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी राहत होगी। माना जा रहा है कि महाकुंभ में भगवान बजरंगबली का दर्शन करने के लिए प्रति दिन लाखों लोगों की भीड़ होगी। इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए यहां पर सराउंडिंग पाइप लगाई जाएगी। ताकि दर्शनार्थी एक बार इस पाइप से बनी घुमावदार रास्ते में प्रवेश करें तो दर्शन के बाद ही वह बाहर निकलें।
सड़कें टू-लेन, कनेक्टिंग रोड भी हैं कई
संभावित भीड़ को देखते हुए चारों तरफ सड़कों का भी जाल बिछाया जा रहा है।
इन सड़कों के निर्माण का कार्य पूरा शुरू हो चुका है। परेड ग्राउंड में आधा दर्जन से अधिक नई सड़कों के निर्माण का कार्य चल रहा है।
साथ ही वर्षों पुरानी बनाई गई रोड का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है। सड़कों को चौड़ी करके टू-लेन की बनाई जा रही है।
ताकि भीड़ को इस रोड पर चलने में जगह मिले और वह आराम से संगम एवं मेला एरिया में पैदल भी चल कर प्रवेश कर सकें।
अधिकारी बताते हैं कि बनाई जा रही नई सड़कों के पीछे एक बड़ा मकसद है यह है कि भीड़ को थोड़ा-थोड़ा करके बांटा जा सके।
एक ही सड़क होने पर सारे लोग उसी से मेला एरिया के तरफ बढ़ेंगे। जबकि कई सड़कों के होने पर सभी जाएंगे तो मेला एरिया में ही मगर सड़कें अलग-अलग होंगी।
ऐसी सिथति में एक ही समय एक ही सड़क पर भीड़ एकत्रित नहीं होने पाएगी। दारागंज परेड से किलो गेट होते हुए संगम जाने वाली सड़कों की भी चौड़ाई और बढ़ाई जा रही है।
साथ ही करीब पांच दारागंज एरिया से परेड को कनेक्ट करने वाली रोड का भी निर्माण हो रहा है। बैरहना से भी एक रोड सीधे परेड की को कनेक्ट करती हुई बनाई जा रही है।
चौड़ीकरण में चली गई चौकी
महाकुंभ के लिए चौड़ी की जा रही सड़कों की आंधी में संगम पुलिस चौकी भी ध्वस्त कर दी गई है। बताया यह जा रहा है कि परेड से हनुमान मंदिर की तरफ चढ़ते वक्त बंधे पर चौकी के कारण जगह कम थी। चूंकि महाकुंभ में भीड़ अधिक आएगी। इस लिए चौकी की बिल्डिंग को तोड़कर सड़क को चौड़ी करने का काम किया जा रहा है। हालांकि रोड का काम पूरा होने के बाद इस बिल्डिंग को भी और बेहतर ढंग से बनाया जाएगा।