प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज जिले में एक-दो नहीं बल्कि पांच लाख से अधिक बकायेदार उपभोक्ता है। जो एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) अंतर्गत आते हैं। सिर्फ सिटी के अंदर ही एक लाख तीस हजार तक बकायेदार उपभोक्ता है। विभाग द्वारा इनपर सही से शिकंजा न कसे जाने के चलते ये ओटीएस का लाभ लेने से भी पीछे रह रहे हैं। जिसके चलते ओटीएस का लाभ उठाने वालों की संख्या काफी कम है। इसको लेकर चीफ इंजीनियर ने कुछ दिन नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद कैम्प आयोजन से लेकर जागरूकता रैली निकाली जा रही है। सिटी के कल्याणी देवी, केंद्रांचल, कसारी-मसारी, बमरौली, म्योहॉल और कानपुर रोड उपकेंद्र छोड़कर लगभग सभी उपकेंद्रों पर सुस्ती बरती जा रही है।
बेली उपकेंद्र पर लगी थी कुंडी
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के रियलिटी में बेली उपकेंद्र पर एक कर्मचारी गेट पर बाहरी कुर्सी पर बैठा मिला। जेई और एसडीओ के कमरे में कुंडी लगी मिली। बाहर बैठे कर्मचारी ने बताया कि साहब व अन्य कर्मचारी सुबह नौ बजे करीब आए थे। ओटीएस जागरूकता रैली क्षेत्र में निकालने के बाद वहीं से सभी निकल गए। वापस कोई नहीं आया। कुछ लोग मोटर साइकिल तक लेकर निकले। ताकि दो-चार कदम निकलने के बाद ही मोटर साइकिल बैठकर निकल जाए। रियलिटी में पाया गया कि जानकारी लेने पहुंचे लोगों को कर्मचारियों की गैरमौजूदगी के चलते मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
रैली तक में नदारद रहे अफसर व कर्मचारी
तेलियरगंज उपकेंद्र पर सुबह ओटीएस के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। इस रैली में कर्मचारी ही नहीं बल्कि अफसर भी नदारद रहे। जिसके चलते मौजूद अन्य कर्मचारियों रोष था। आफिस तक खाली पड़ा था। मेन गेट से आवाज देने तक पर कोई नहीं सुन रहा था। जो दो कर्मचारी मौजूद भी थे। वे कमरा बंद कर आराम फरमा रहे थे।
केस 03
जार्जटाउन उपकेंद्र पर बाहर कैम्प व कुर्सियां लगी थी। लेकिन जानकारी देने वाला कोई मौजूद नहीं था। रियलिटी चेक में पाया गया कि दर्जनों लोग साहब के न होने की बात पर बाहर से ही लौट गए। काफी देर रुकने के बाद रिपोर्टर को एक कर्मचारी मिला। उसने बताया कि साहब सामने वाली गली में रैली निकाल घर निकल गए है। उनके नंबर पर कॉल कर लीजिए। नंबर लगाने पर साहब का फोन तक नहीं उठा। यह ही आलम रामबाग उपकेंद्र का था।

केस 04
म्योहॉल उपकेंद्र पर कैम्प लगाकर कर्मचारी उपभोक्ताओं का इंतजार कर रहे थे। वहीं अफसर व अन्य कर्मचारी क्षेत्र में जागरूकता रैली पर निकाले थे। कल्याणी देवी, बमरौली, कानपुर रोड़, कसारी-मसारी और केंद्रांचल उपकेंद्र पर कर्मचारी कैम्प लगाकर पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को जानकारी दे रहे थे। मौजूद कर्मचारी द्वारा बताया कि सुबह आठ बजे से जागरूकता रैली निकाली गई। एक टीम फिर क्षेत्र में कुछ देर बाद रैली के जरिए ओटीएस के बारे में जानकारी व लाभ उठाने हेतु निकलेगी। वहीं कल्याणी देवी उपकेंद्र अंतर्गत निकलते वक्त रिपोर्टर ने पाया कि एसडीओ अतुल गौतम अपने दल-बल के साथ मोहल्ले के अंदर घूम-घूम कर जागरूक कर रहे थे।