प्रयागराज (ब्यूरो)। भवन स्वामियों की सहूलियत के मद्देनजर चर्चा के बाद नगर निगम सदन की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। सर्व सम्मति से पास किए गए संकल्प में जलकल विभाग द्वारा जलकर पर लगाए गए दो वर्ष पुराने एरियर को समाप्त कर दिया गया है। इस लिए अब भवन स्वामियों को विभाग द्वारा नया बिल भेजने का प्रस्ताव पास हुआ है। इतना ही नहीं, जिन जलकल के जिन उपभोक्ताओं ने बिल के आधार पर दो वर्ष पुराना एरिया जमा कर दिया है। अब उनकी उस धनराशि को विभाग द्वारा समायोजित किया जाएगा। सदन द्वारा दो वर्ष पुराना एरियर समाप्त किए जाने से शहर के 1.25 लाख भवन स्वामियों सीधे लाभ मिलेगा। इसी तरह स्वकर निर्धारण और गृहकर पर 10 फीसदी छूट की समय सीमा दो माह और बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है। बताते चलें कि यह सुविधा और छूट अभी तक भवन स्वामियों को 31 अगस्त तक ही दी गई थी। वहीं सदन के द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 200 सफाई कर्मचारियों को रखने की मंजूरी दी गई है।
200 सफाईकर्मी रखने का प्रस्ताव पास
महापौर उमेश चंद्र गेणश केसरवानी की अध्यक्षता में सदन कार्रवाई शुरू हुई। सदन के शुरू होते ही शहर की बदतर सफाई व्यवस्था और जलभराव की समस्या को लेकर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। उनके जरिए सदन के सामने अधिकारियों कार्यशैली पर सख्त नाराजी जताई गई। सभी एक स्वर में ऐसे अफसरों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही गई। पार्षद आनंद घिल्डियाल, सरफराज अहमद, शिवसेवक ङ्क्षसह के द्वारा परिसीमन के आधार पर सफाई कर्मचारियों को तैनात किए जाने की बात मजबूत के साथ उठाई गई। इसी के साथ त्योहारों के पहले सड़कों और स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के प्रस्ताव को भी सदन द्वारा पास किया गया। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही ङ्क्षहसा पर पार्षद किरन जायसवाल ने ङ्क्षनदा प्रस्ताव पढ़ा। जिसे सर्वसम्मति से पास करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सदन की ओर से भेजा जाएगा। पार्षद आरती मौर्या ने आउट सोर्सिंग महिला सफाई कर्मचारियों को उनके आवास से पांच से सात किलोमीटर दूर तैनात करने का विरोध किया। इसका सदन ने भरपूर समर्थन किया। बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्ताव रखे गए। नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव,अरङ्क्षवद राय, चीफ इंजीनियर सतीश कुमार वर्मा, जल संस्थान के महाप्रबंधक कुमार गौरव, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी नगर निगम के आरके शर्मा, जलकल के लेखाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्यकर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी,पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा, अधिशासी अभियंता शिवम मिश्र,मनोज चौधरी, संघ भूषण अवर अभियंता एसपी ङ्क्षसह,आकाश सोनकर,भोला तिवारी,विनय मिश्रा,कृष्ण कुमार पाठक,उमेश चंद्र मिश्र,भाष्कर पटेल, रणविजय ङ्क्षसह, कुसुमलता,दीपक,शिवकुमार,सोनिका अग्रवाल,रूबी,रीना,दीपिका जैसल,मोहित कुमार,अमित ङ्क्षसह,बबलू रघुवंशी आदि मौजूद रहे।
मौजूद विधायक ने दिया सुझाव
सदन की बैठक भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी भी में शामिल हुए। उन्होंने ने जल निकासी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सकारात्मक कार्य करने की बात कही। मजार तिराहा से सलोरी की ओर जाने वाली रूट पर बन रहे आरओबी का नामकरण किए जाने का प्रस्ताव शिवकुटी के पार्षद कमलेश तिवारी ने दिया। इसके अलावा चाचंद मुहल्ला का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व। पं। सत्यनारायण पांडेय के नाम से करने का प्रस्ताव पार्षद नेम यादव ने दिया। अंदावा चौराहा पर पूर्व विधायक महेंद्र प्रताप ङ्क्षसह की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव दिया गया।
शहर में लगाई जाएगी इनकी प्रतिमा
महर्षि भरद्वाज पार्क के सामने वाले पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर आंदोलन के नायक विहिप संरक्षक रहे अशोक ङ्क्षसहल और पं। दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगाई जाएगी। तीनों प्रतिमा की ऊंचाई 12 फीट होगी। दूरी 20 से 25 मीटर रहेगी। वहीं, सरदार पटेल मार्ग पर हाटस्टप चौराहा पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगाई जाएगी।
एरियर जमा करचुके हैं 7278 लोग
जलकल विभाग की ओर से भवन स्वामियों को दो वर्ष पुराना एरियर (2022) का जमा करने का बिल भेज रहा है। एक लाख से अधिक लोगों को जलकर की ओर से नोटिस भेजा जा चुका है। इसमें 36890 ने जलकर जमा कर दिया है। 7278 भवन स्वामी ऐसे है जिन्होंने दो वर्ष पुराना एरियर जमा कर दिया हैं। इन सभी की ओर से जमा की गई पुराने एरियर की धनराशि का समायोजन किया जाएगा। जलकल विभाग के अनुसार 2.10 लाख से अधिक उपभोक्ता पेयजल का कनेक्शन लिए हुए हैं।
सदन में पास संकल्पों में कुछ खास
नगर निगम और जलकल के पुनरीक्षित बजट पास, दाखि खारिज से 10 करोड़ आय का अर्जन करना।
एक मुश्त समाधान योजना के लिए प्रस्ताव शासन को भेजना व फीकल स्लज एवं सेप्जेट प्रबंधन के लिए राज्य मॉडल उपविधि भी पास
घर-घर रंगोली प्रतियोगिता के विजेता वाले वार्डों 10, 20 और पांच लाख रुपये अतिरिक्त विकास के लिए देय पास।
विस्तारित एरिया में 249 कार्यों के लिए लगभग 109 करोड़ रुपये की स्वीकृति व विस्तारित क्षेत्रों में 272 कार्यों के लिए 217 करोड़ रुपपये की स्वीकृति
झूंसी चौराहा का नाम बलिदानी मनीष पांडेय के नाम से किया जाएगा तथा बहुगुण मार्केट चौराहा पर स्व। कमला बहुगुणा की प्रतिमा का प्रस्ताव पास।
मार्ग प्रकाश के लिए सुपर वाइजर, फील्ड आफिसर, लाइन मैन व अन्य पदों पर 81 लोगों की भर्ती आउट सोर्सिंग से करने की अनुमति दी गई।
म्यूनिसिपल बांड से महाकुंभ के पहले शिवाला पार्क का निर्माण 25 करोड़ से कराए जाने का प्रस्ताव भी पास।
काटजू रोड पर बनी निगम की दुकानों को ध्वस्त करने का प्रस्ताव निरस्त किया गया
नगर निगम कार्यकारिणी के नव निर्वाचित सदस्यों के नाम की घोषणा हुई, नामकरण कमेटी बनाने पर सहमति भी बनी।
इन खास बातों पर भी हुई चर्चा
जोनवार राजगीर और लेबर रखने की स्वीकृति, म्यूनिसिपल बांड में संशोधन और विस्तार क्षेत्रों में तालाब की जमीन का निर्धारण के निर्माण भी स्वीकृति सदन के द्वारा दी गई। साथ ही नगर निगम और जलकल का एकाउंट जोडऩा एवं आउट सोर्सिंग पर इंजीनियरों की तैनाती करने का भी प्रस्ताव पास हुआ है। इसी तरह लेप्रोसी चौराहे पर डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगवाने पर चर्चा हुई, विस्तारित क्षेत्रों की जमीन पर पौधारोपण करना और नई सीवर लाइन जाम की समस्या के निस्तार तथा जलभराव के स्थाई निदान पर चर्चा भी चर्चा की गई।
सदन के माध्यम से जलकल विभाग द्वारा लगाए गए दो वर्ष पुराने एरियर को निरस्त कर दिया गया है। जो लोग जमा कर चुके हैं उनके एरिया का पैसा समायोजित होगा। विस्तारित क्षेत्र में करीब 400 करोड़ की विकास योजना पास हुई है। 200 कर्मियों की तैनात जल्द कराई जाएगी।
गणेश केसरवानी, महापौर,प्रयागराज
शहर के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई संकल्प सदन के द्वारा पास किए गए हैं। सदन की बैठक में विस्तारित क्षेत्र के वार्डों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई संकल्प पास हुए हैं। नगर निगम की आय बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
चंद्रमोहन गर्ग, नगर आयुक्त प्रयागराज