- नेट परीक्षा में शामिल हुए 80 प्रतिशत अभ्यर्थी

- पहली बार सीबीएसई ने आयोजित की यूजीसी नेट परीक्षा

ALLAHABAD: पिछले कई दिनों से पड़ पर ही भीषण ठंड का असर यूजीसी नेट की परीक्षा में भी दिखाई दिया। संडे को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या 80 प्रतिशत ही रही। घने कोहरे ने अभ्यर्थियों को खूब परेशान किया। कई अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित सेंटर पर पहुंचने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सिटी के ब्ब् केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा के लिए कुल फ्ख्89फ् अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। सीबीएसई के रीजनल सेकेट्री पीयूष कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा में कुल ख्म्फ्म्0 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। जबकि ख्0 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा

नेट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर क्ख् बजे तक हुई। जिसमें अभ्यर्थियों के दो प्रश्नपत्र हुए। इसमें पहला प्रश्नपत्र कामन पेपर के रूप में था। अभ्यर्थियों को म्0 प्रश्नों वाले इस पेपर में भ्0 प्रश्न करने थे। जबकि दूसरा पेपर सब्जेक्ट के हिसाब से था। इसमें सभी पचास प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य था। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे से चार बजे के बीच हुई। सब्जेक्ट वाइज हुए इस पेपर में 7भ् प्रश्न करने के लिए थे। परीक्षा में कोई माइनस मार्किंग नहीं थी।