प्रयागराज ब्यूरो । नजरों के सामने तड़पकर दम तोडऩे वाले उमेश पाल के परिजनों को मिला जख्म वक्त नहीं भर सका। उसकी याद में घर वालों की आंखें आज भी नम हैं। दिल में उसके जाने का गम अक्सर घर वालों को सुबकने के लिए मजबूर कर देता है। सरकार द्वारा मामले में कार्रवाई से संतुष्टि तो है, मगर दो नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से वे यह कहने को मजबूर हो जाते हैं कि 'इंसाफ अभी अधूरा हैÓ

सरकार व पुलिस पर जताया भरोसा

शहर के जयंतीपुर निवासी उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या मेंं वांछित पांच-पांच लाख के इनामी शूटर अरमान बिहारी, साबिर, बमबाज गुड्डू मुस्लिम व अतीक अहम की पत्नी 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की पुलिस को तलाश है। इनकी गिरफ्तारी नहीं होने से परिवार के लोग आज भी खुद के लिए खतरा महसूस कर रहे हैं। कहते हैं कि बेशक प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन ने इस मामले में उन्हें इंसाफ दिया है। शुक्रवार को उमेश की पत्नी जया पाल व मां शांति देवी ने कहा कि 'उन्हें न्याय मिला है, लेकिन अभी अधूरा हैÓ। पकड़ से दूर आरोपितों से हर पल उन लोगों में डर बना रहता है। पूरे प्रदेश में हड़कंप मचाने वाली इस घटना को हुए एक साल का वक्त पूरा हो जाएगा। पहली बरसी पर उमेश पाल के साथ मारे गए दोनों गनर शहीद सिपाही राघवेंद्र ङ्क्षसह और संदीप निषाद को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्रद्धांजलि देने के लिए उमेश पाल के परिजन घर के सामने ही गेस्ट हाउस में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेंगे। इसमें राजनीतिज्ञों व समाजसेवियों के साथ पुलिस के जवान शामिल होने की बात कही जा रही है। इस बात को लेकर लोगों के बीच चर्चाएं सुनने को मिलीं।

चार आरोपित मुठभेड़ में हो चुके हैं ढेर

कत्ल के इस मामले में अब तक पुलिस मुठभेड़ में चार आरोपित मारे जा चुके हैं। मारे गए इन आरोपितों में अतीक अहमद का बेटा असद, अरबाज, गुलाम, गुलाम व एक अन्य शामिल हैं। इनमें रसूलाबाद स्थित गुलाम के मकान को भी पुलिस ढहा चुकी है। ढहाए गए मकान का मलबा आज भी वैसे ही पड़ा हुआ है। इतना ही नहीं साजिश में शामिल कई अभियुक्तों को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज चुकी है। मामले में आरोपित रहे अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की गोली मार कर शूटरों ने काल्विन गेट पर 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल मर्डर केस में वांछितों के खिलाफ पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया, इसमें अरमान, साबिर और गुड्डू व 50 हजार रुपये की इनामी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पर की पुलिस को आज भी शिद्दत से तलाश है।