प्रयागराज ब्यूरो । मंगलवार को एक बार फिर शहरियों के लिए फजीहत रही। यूनिवर्सिटी के छात्र सड़क पर उतर गए। चक्काजाम कर दिया। रोड से गुजरने वाली पब्लिक के साथ अभद्रता की। वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। छात्रों के इस तरह विरोध प्रदर्शन से आम पब्लिक में गुस्सा देखने को मिला। छात्रों और पब्लिक के बीच लगातार झड़प होती रही। मगर पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। जिस पर शहरियों में गुस्से का माहौल पनपने लगा है। अगर यही हाल रहा और पुलिस ने कोई कार्रवाई शुरू नहीं की तो बड़ा बवाल हो सकता है। जिसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं होगा।

सड़क पर शुरू किया हंगामा
यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी गेट पर छात्र अभिषेक गुप्ता की पिटाई के मामले के विरोध में छात्र कई दिन से धरना पर बैठे हुए हैं। मंगलवार को लाइब्रेरी गेट पर जमा सैकड़ों छात्र अचानक सड़क पर उतर गए। छात्रों ने वाहनों का आवागमन ठप करा दिया। जिससे लोग परेशान हो गए। करीब ग्यारह बजे से चक्काजाम शुरू हो गया। इसके बाद देरशाम तक छात्रों ने वाहनों को आने जाने नहीं दिया।

जाम हो गई हर सड़क
मंगलवार को अचानक चक्काजाम होने से लोग परेशान हो गए। यूनिवर्सिटी से केपीयूसी हास्टल के बगल से एलनगंज होकर वूमेन हास्टल आने वाली रोड पर जाम लगा रहा। वहीं छात्र संघ भवन होकर लक्ष्मी टाकिज तक जाने वाली रोड भी पैक रही। बैंक रोड से लक्ष्मी टाकिज जाने वाली रोड पैक रही। दिन भर लोग जाम से जूझते रहे।

छात्रों की होती रही झड़प
दिनभर रास्ता रोकने वाले छात्रों और शहरियों के बीच झड़प होती रही। करीब साढ़े तीन बजे विवि पुलिस चौकी के पास खड़े लड़कों और उधर से जा रही महिला के बीच जमकर झड़प हुई। छात्रों ने स्कूटी सवार महिला को रोका तो वह बिफर पड़ी। महिला ने कहा कि कल भी रोका गया और आज भी रोका जा रहा है। छात्रों से कहा कि जाने अंदर हंगामा करो, सड़क क्यों रोक रहे हो। मगर छात्र नहीं माने, आखिरकार महिला को वापस लौटना पड़ा।

पुलिस खड़ी देखती रही
लाइब्रेरी गेट के सामने से गुजरने वाली सड़क पर छात्र घंटों हंगामा करते रहे और पुलिस खड़ी देखती रही। मंगलवार को पुलिस ने रूट डायवर्ट भी नहीं किया। जिसका नतीजा रहा कि केपीयूसी की तरफ से राहगीर जब लाइबे्ररी गेट तक पहुंच जा रहे थे तो उन्हें छात्रों द्वारा रोक दिया जा रहा था। वहीं, बैंक रोड से वूमेन हास्टल होकर लोग लाइब्रेरी गेट के पास पुलिस चौकी के सामने पहुंच जा रहे थे तो उन्हें छात्रों द्वारा रोक दिया जा रहा था। जबकि सोमवार को चक्काजाम होने पर केपीयूसी के सामने और वूमेन हास्टल के सामने पुलिस ने खड़े होकर रूट डायवर्ट कर दिया था। मगर मंगलवार को पुलिस ने रूट डायवर्ट नहीं किया।


साइकिल उठाकर गए छात्र
दोपहर में स्कूलों की छुट्टी की वजह से तमाम छात्र साइकिल से उधर से जा रहे थे। जिन्हें चक्काजाम कर रहे छात्रों ने रोका। इस पर कई छोटे छात्र अपनी साइकिल उठाकर पैदल ही उधर से जाने के लिए मजबूर रहे।

कल आएंगे अमिताभ ठाकुर
यूनिवर्सिटी में चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर गुरुवार को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर आएंगे। वह छात्रों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह यूनिवर्सिटी प्रशासन से मुलाकात भी कर सकते हैं।

छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए
समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.इमरान ने धरना स्थल पर छात्रों से भेंट की। इस मौके पर छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सम्राट, हरेंद्र यादव, नवनीत कुमार, सुधीर क्रांतिकारी, सचिन यादव, आयुष गुप्ता, अजय राज त्रिपाठी, मो.सद्दाम, मंजीत पटेल, शैलेंद्र, विकास, मो.सैफ आदि उपस्थित रहे।


चक्काजाम करके छात्र खुद और यूनिवर्सिटी की छवि खराब कर रहे हैं। चक्काजाम से परेशान होने वाले पब्लिक के मन में ऐसे छात्रों के प्रति निगेटिव पिक्चर बनेगी। अब छात्रों को खुद फैसला करना चाहिए कि खुद को छात्र कहलाना पसंद करेंगे या फिर गुंडा, अराजकतत्व। जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि छात्रों के साथ ज्यादती नहीं होगी इसके बाद भी छात्र मनमानी करके अपनी छवि खराब कर रहे हैं।
डा.राकेश सिंह, चीफ प्राक्टर यूनिवर्सिटी


छात्रों को समझाबुझाकर चक्काजाम समाप्त करवाया गया है। छात्रों को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे पब्लिक को परेशानी हो। छात्रों को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग यूनिवर्सिटी प्रशासन से रखनी चाहिए।
दीपक भूकर, डीसीपी सिटी