प्रयागराज ब्यूरो ।इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आज तबले की सुमधुर थाप से गूंजेगी। मौका होगा तबला वादकों की दुनिया के बेताज बादशाह पंडित समता प्रसाद उर्फ गुदई महाराज की याद में आज तबला दिवस समारोह का। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी के म्यूजिक डिपार्टमेंट के आडिटोरियम में किया जाएगा। जिसमें कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही प्रख्यात तबला वादक पंडित रविनाथ मिश्रा को पंडित समता प्रसाद लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

फिल्मों में कर चुके हैं तबला वादन
पंडित समता प्रसाद उर्फ गुदई गुरु महाराज की स्मृति में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का म्यूजिक डिपार्टमेंट हर वर्ष 31 मई को तबला दिवस समारोह का आयोजन करता है। तेरी सूरत मेरी आंखें, किनारा, महबूबा, शोले के अलावा तमाम फिल्मों के गीतों में तबला वादन कर चुके समता प्रसाद ने तबला वादन के क्षेत्र में अपना नाम कमाया। म्यूजिक डिपार्टमेंट की हेड प्रोफेसर रेनू जौहरी बताती हैं कि एक बार रूस में कार्यक्रम के बाद पंडित समता प्रसाद की उंगलियों को चेक किया गया कि आखिर उनकी उंगलियां बिजली की मानिंद कैसे तबले पर थिरकती हैं। पंडित समता प्रसाद को पदम भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
14 पुस्तक लिख चुकी हैं विभागाध्यक्ष
म्यूजिक डिपार्टमेंट की हेड प्रोफेसर रेनू जौहरी 14 पुस्तकें लिख चुकी हैं। पंडित समता प्रसाद के बनारस घराने की शिष्या प्रोफेसर रेनू जौहरी तबला में पीएचडी हैं। प्रोफेसर जौहरी ने बताया कि हर वर्ष पंडित समता प्रसाद की याद में तबला दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। आयोजन पदमभूषण पंडित समता प्रसाद ट्रस्ट आफ तबला के संयोजन में किया जाता है।
दिया जाएगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
बनारस घराने के ताल वाद्य शिरोमणि पंडित कण्ठे महाराज परंपरा के शिष्य पंडित रविनाथ मिश्रा को पंडित समता प्रसाद लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा। पंडित रविनाथ मिश्रा अपने देश के अलावा जर्मनी, बर्लिन, इटली, रूमानियां, स्विटजरलैण्ड, लंदन, कनाडा, इजिप्ट, इजराइल, पाकिस्तान, एवं बंगलादेश में मंचों पर तबला वादन की प्रस्तुति दे चुके हैं।

ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
तबला दिवस समारोह में पंडित रविनाथ मिश्रा के साथ आराध्य प्रवीण संगत करेंगे। हारमोनियम पर अनुराग मिश्रा संगत देंगे। डा.मीनाक्षी मिश्रा क्लासिकल कथक की प्रस्तुति देंगी। जबकि गायन में प्रवीण कश्यप प्रस्तुति देंगे। संचालन का दायित्व डा.अकांक्षा पाल संभालेंगी।


तबला वादन की दुनिया के बेताज बादशाह पंडित समता प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर वर्ष 31 मई को तबला दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। इस बार पंडित रविनाथ मिश्रा को पंडित समता प्रसाद लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
प्रो.रेनू जौहरी, हेड म्यूजिक डिपार्टमेंटे