प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
स्क्वैश प्लेयर उन्नति त्रिपाठी के खाते में बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। उन्होंने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 25 से 29 जून तक आयोजित होने जा रही एशियन जूनियर चैम्पियनशिप के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका हासिल कर लिया है। उन्नति की इस सफलता पर इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट्स एसोसिएशन ने उन्हें बधाई देते हुए टूर्नामेंट में सफलता की कामना की है।

नैनी की रहने वाली हैं उन्नति
बता दें कि उन्नति त्रिपाठी मूल रूप से प्रयागराज के नैनी की रहने वाली हैं और उनकी ट्रेनिंग प्रयागराज में ही हुई है। इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट्स एसोसिएशन के सचिव के अनुसर उन्नति त्रिपाठी बालिका वर्ग 11 से अभी तक काफी राज्य और राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी हैं। उन्नति वेल्हम स्कूल में अपने पिता हरि ओम त्रिपाठी के मार्गदर्शन में स्क्वैश के बारीकियां सीख रही हैं। उन्होंने स्क्वैश का ककहरा प्रयागराज में ही सीखा है। अमिताभ बच्चन स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के स्क्वैश कोर्ट पर उनकी ट्रेनिंग की शुरुआत हुई है। मोहम्मद साबिर के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री भी टूर्नामेंट से पहले उन्हें आशीर्वाद देंगे। इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जस्टिस डीपी सिंह, सेवानिवृत्त संरक्षक नवीन सिन्हा उपाध्यक्ष, सतीश चतुर्वेदी, कोच मोहम्मद साकिब साहित स्क्वैश परिवार ने उन्नति एवं हरि ओम त्रिपाठी को आशीर्वाद और बधाई दी है।