प्रयागराज (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा और 9वीं व 11वीं के रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाते हुए इसे 8 नवम्बर तक दिया है। संस्था के प्रधान अर्ह छात्रों से 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ उनकी बोर्ड परीक्षा की फीस 8 नवम्बर तक कोषागार में जमा कर सकेंगे। पहले यह डेट 19 अक्टूबर थी। साथ ही शुल्क जमा करने की डिटेल भी 8 नवम्बर की रात्रि 12 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य रहेगा। ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के डिटेल की जांच और उसमें संशोधन की व्यवस्था 9 नवम्बर से 14 नवंबर तक लागू रहेगी। संस्था के प्रधान द्वारा रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं उससे संबंधि कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजे जाने के लिए डीआईओएस आफिस में जमा करने की लास्ट डेट 18 नवम्बर निर्धारित की गई है।

50 रुपए लेट फीस के साथ करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
9वीं व 11वीं में रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की भी लास्ट डेट बोर्ड की ओर से बढ़ा दी गई है। लेट फीस 50 रुपए प्रति छात्र निर्धारित किया गया है। बोर्ड की ओर से जारी आदेश में सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वह 9वीं व 11वीं के अग्रिम पंजीकरण 50 रुपए लेट फीस के साथ 8 नवम्बर तक कोषागार में जमा करा सकते है। उसका विवरण भी बोर्ड की वेबसाइट पर 8 नवम्बर को ही रात्रि 12 बजे तक अपलोड करना होगा। ऑन लाइन अपलोड किए डाक्यूमेंट में संशोधन का मौका 9 नवम्बर से 14 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक होगा। इसकी जानकारी डीआईओएस आफिस तक भेजने के लिए प्रिंसिपल को 18 नवम्बर तक का मौका दिया गया है।

ऑनलाइन बोर्ड परीक्षा फार्म भरने और 9वीं व 11वीं के रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी गई है। जिसके संबंध में सभी प्रिंसिपल को निर्देश जारी कर दिया गया है।
दिव्यकांत शुक्ला, सचिव यूपी बोर्ड