प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में छात्र शिकायत निवारण समिति की समीक्षा बैठक वाइस चांसलर प्रो। सीमा सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। मिटिंग में लोकपाल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो। पीके साहू, ने सुझाव देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हेल्प और शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के पोर्टल को अपडेट किया जाए। प्रत्येक माह नियमित बैठकें हों। प्रो। साहू ने कहा कि शिकायत निवारण प्रकोष्ठ पोर्टल को खोलने की प्रक्रिया का प्रारूप विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाए। यह भी सुझाव दिया कि मॉक ड्रिल के माध्यम से संशोधित छात्र सहायता एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ पोर्टल के संचालन का प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए।
यूनिवर्सिटी में ही निबटायें शिकायतें
कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि लोकपाल, छात्र सहायता एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का सर्वोच्च अधिकारी है। लोकपाल के पास शिकायत पहुंचने से पूर्व ही विश्वविद्यालय के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि छात्रों की शिकायतों का निवारण यथा संभव हो जाए। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि सभी छात्रों को प्रेरित किया जाए कि वह अपनी शिकायतें निर्धारित पोर्टल पर ही करें तथा इस संबंध में सभी 12 क्षेत्रीय केन्द्रों के माध्यम से प्रदेश भर में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (छात्रों की शिकायतों का निवारण) विनियम 2023 संबंधी निर्गत अधिसूचना के अनुपालन में गठित समिति के सदस्य प्रो पीके स्टालिन, प्रो। छत्रसाल सिंह, डॉ दिनेश सिंह एवं छात्र प्रतिनिधि के रूप में दिग्विजय सिंह शामिल हुए। प्रोफेसर पीके स्टालिन ने कुलपति तथा लोकपाल का स्वागत किया। कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।