प्रयागराज ब्यूरो । महाकुंभ 2025 में भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए आईसीसीसी को अपग्रेड किया जाएगा। इसके संसाधनों को बढ़ाकर सिक्योरिटी एवं सर्विलेंस को और बेहतर बनाया जाना है। इस संबंध में गुरुवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता एवं मेला अधिकारी कुंभ मेला विजय किरन आनंद की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आईसीसीसी के उच्चीकरण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। आईसीसीसी के उच्चीकरण के संबंध में आईआईटी कानपुर से वेटिंग कराई गई थी जिसके पश्चात उनके द्वारा दिए गए टेक्निकल ऑब्जरवेशन को सम्मिलित करते हुए उच्चीकरण का प्रस्ताव बनाया जा रहा है।

लगाए जाएंगे दोगुना कैमरे

कुंभ 2019 के सापेक्ष महाकुंभ 2025 में मेला क्षेत्र में लगभग 2 गुना कैमरे लगाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लगभग 950 कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र को कवर किया जाएगा। इसमें 120 पार्किंग लाट्स भी सम्मिलित रहेंगे। कैमरों से बेहतर फीड लेने हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वीडियो एनालिटिक्स का प्रयोग किया जाएगा जिससे कि बेहतर क्राउड प्रबंधन एनालिसिस की जा सकेगी।

चलाया जाएगा ड्राई रन

इस मॉडल का प्रयोग करके प्रशासन को अधिक भीड़भाड़ वाली जगह से लोगों को स-समय सुरक्षित निकालने तथा अधिक भीड़ भाड़ वाली सड़कों पर भीड़ प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था करने में आसानी होगी। इस मॉडल को फूल प्रूफ बनाने के दृष्टिगत पहले से ही ड्राई रन चलाया जाएगा तथा हर प्रकार की एरर टेस्टिंग की जाएगी ताकि महाकुंभ के दौरान किसी भी तरह की समस्या ना आए। महाकुंभ में आईसीसीसी में चल रहे कॉल सेंटर का भी विस्तारीकरण किया जाएगा जिसके अंतर्गत 30 से बढ़ाकर उसे 50 सीटर कर दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त व्यूइंग केंद्रों को दो से बढ़ाकर चार करने का प्रस्ताव है। आईसीसीसी तथा मॉडर्न कंट्रोल रूम पुलिस लाइन एमसीआर (सीसीसी) के अतिरिक्त झूंसी एवं अरैल क्षेत्र में भी एक-एक व्यूइंग केंद्र बनाए जाएंगे।

कुंभ मेला अधिकारी ने किया निरीक्षण

वहीं गुरुवार को महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से तीन कार्यों का निरीक्षण आज मेला अधिकारी कुंभ मेला विजय किरन आनंद द्वारा किया गया। उन्होंने फाफामऊ में बसना नाले के किनारे प्रयागराज विकास प्राधिकरण मार्ग से बेला कछार पार्किंग तक बनाए जा रहे मार्ग, फाफामऊ साइड के शान्तीपुरम में सेक्टर-ए के अन्दर से होते हुए बेला कछार तक बनाए जा रहे सम्पर्क मार्ग तथा प्रयागराज लखनऊ मार्ग से फाफामऊ साइड में एसटीपी मार्ग से बेला कछार मार्ग में इण्टरलाकिंग से कराए जा रहे नवनिर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीपीआईए को साइट पर बिछाई जा रही जीएसबी की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए।