प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) प्रयागराज में सदस्य के दो पदों पर चयन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। सदस्य पद पर चयन के इच्छुक लोग 15 दिसंबर से नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://ठ्ठद्ब4ह्वद्मह्लद्बशठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.ह्वश्चह्यस्रष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 14 जनवरी 2024 तक चलेगी।

इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा, जिसे अगले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। यूपीपीएससी में अध्यक्ष के अतिरिक्त सदस्य के आठ पद सृजित हैं। वर्तमान में सदस्य का एक पद रिक्त है, जबकि सात सदस्य प्रोफेसर आरएन त्रिपाठी, कल्पराज सिंह, डा। सबिता अग्रवाल, डा। हरेश प्रताप सिंह, मुकेश मिश्रा, डा। एके वर्मा और प्रोफेसर डा। राम प्यारे कार्यरत हैं। इसमें से डा। सबिता अग्रवाल का कार्यकाल फरवरी में पूरा हो जाएगा। जून 2023 में सदस्य डा। रामजी मौर्य का कार्यकाल पूरा हो गया था। उनके स्थान पर अब तक किसी का चयन नहीं हुआ है। इस तरह फरवरी के बाद सदस्य के दो पद रिक्त हो जाएंगे। ऐसे में आयोग से दो पदों पर चयन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है। इसके लिए शुक्रवार से आनलाइन आवेदन लिया जाएगा। आवेदन का प्रारूप वेबसाइट पर दिया गया है। आवेदन केवल आनलाइन स्वीकार होगा।

मई का विज्ञापन रद

यूपीपीएससी में सदस्य के एक पद चयन के लिए 29 मई 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। उसमें रि1त पदों के सापेक्ष आवेदन भी लिए गए। अब शासन ने उसे अपरिहार्य कारणों से रद कर दिया है। उन आवेदनों को संज्ञान नहीं लिया जाएगा। अब आई भर्ती में वह अभ्यर्थी फिर से आवेदन कर सकते हैं।