50 प्रतिशत ने छोड़ी सीडीएस टू की परीक्षा, तीन पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई परीक्षा

ALLAHABAD: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली सीडीएस 2 परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। शहर में आयोजित परीक्षा के दौरान कुल 50 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। आधे अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी सेंटर्स पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।

तीन पालियों में परीक्षा

सीडीएस 2 परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किया गया। पहली पाली की सुबह नौ बजे से शुरू हुई। दो घंटे की परीक्षा के बाद एक घंटे का ब्रेक दिया गया। दूसरी पाली की परीक्षा 12 बजे से दो बजे तक थी और तीसरे पाली की परीक्षा दोपहर में 3 से पांच बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के लिए सिटी में कुल 21 केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें 9891 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। लेकिन पहली पाली की परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थित 49 प्रतिशत, दूसरी पाली में 48.79 और तीसरी पाली के दौरान 51 प्रतिशत रही। परीक्षा को सही ढंग से कराने के लिए सात सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। इसके साथ ही दो नोडल आफिसर्स भी तैनात किए गए थे। इसमें एक नोडल ऑफिसर एडीएम रैंक का और एक अन्य नोडल आफिसर संघ लोक सेवा आयोग की ओर से तैनात किया गया था।