कोविड-19 के कारण स्थगित प्रस्तावित परीक्षाओं की शुरू हो गई तैयारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ने वाले संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भी मार्च से प्रस्तावित सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.ऐसे में एक जून से अनलॉक की शुरुआत होने के बाद से ही प्रतियोगी उम्मीद लगाकर बैठे थे कि आयोग की ओर से प्रस्तावित परीक्षाओं को लेकर शीघ्र ही संशोधित कैंलेंडर जारी होगा। प्रतियोगियों के इंतजार के बीच गुरुवार की शाम लोक सेवा आयोग ने प्रस्तावित परीक्षाओं का संशोधित कैंलेडर जारी कर दिया। आयोग की ओर से जारी संशोधित कैंलेंडर के अनुसार प्रस्तावित परीक्षाओं की शुरुआत 25 जुलाई से यूनानी चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2018 से होगी।

अप्रैल 2022 तक की परीक्षाओं का जारी किया कैलेंडर

यूपीपीएससी की ओर से प्रस्तावित परीक्षाओं के संशोधित कैलेंडर में अप्रैल 2022 तक परीक्षाओं के आयोजन की डेट जारी की गई है। इसमें पीसीएस 2021 प्री, मेंस के साथ ही प्रवक्ता गवर्नमेंट इंटर कालेज 2020, प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2020 समेत अन्य परीक्षाएं शामिल हैं। आयोग की ओर से जारी संशोधित कैलेंडर को लेकर प्रतियोगियों ने धन्यवाद देते हुए आयोग की ओर से परीक्षाओं के आयोजन में परीक्षाओं के बीच समय देने और कोई जल्दबाजी नहीं दिखाने के लिए बधाई दी।

परीक्षा की डेट परीक्षा का नाम

25 जुलाई - यूनानी चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2018

1 अगस्त - सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्री परीक्षा 2020

19 सितंबर - प्रवक्ता, राजकीय इंटर कालेज प्री परीक्षा 2020

3 अक्टूबर - स्टाफ नर्स परीक्षा 2021

24 अक्टूबर - पीसीएस प्री 2021 व सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्री परीक्षा 2021

21 नवम्बर - सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक परीक्षा 2020

26 नवम्बर - सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मेंस परीक्षा 2020

5 दिसंबर - समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा 2021

19 दिसंबर - प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज मेंस परीक्षा 2020

9 जनवरी 2022 - प्रधानाचार्य श्रेणी -2, उप प्रधानाचार्य / सहायक निदेशक स्क्रीनिंग परीक्षा 2019

28 जनवरी- पीसीएस मेंस 2021

7 मार्च 2022- सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मेंस परीक्षा 2021

3 अप्रैल 2022- प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2020

10 अप्रैल 2022- समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी मेंस परीक्षा 2021