-पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए हुई परीक्षा

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी के यूपीएसईई दूसरे चरण और अंतिम चरण की परीक्षा का आयोजन संडे को इलाहाबाद समेत पूरे प्रदेश में किया गया। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन हुई इस परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किया गया। जिसमें तकरीबन 85 परसेंट ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

2600 परीक्षार्थियों को देनी थी परीक्षा

बता दें कि इससे पहले अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल को हुआ था। संडे को तीन अलग अलग समय के अन्तराल पर हुई परीक्षा में 2600 परीक्षार्थियों में करीब 85 परसेंट परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें एप्टीट्यूट टेस्ट फार एमसीए, एप्टीट्यूट टेस्ट फार सेकेंड ईयर एमसीए (लेटरल इंट्री) और एप्टीट्यूट टेस्ट फार एमबीएए/एमएएम की परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए इलाहाबाद में कुल क्ख् परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा का आयोजन दिन में आठ से दस, बारह से दो और चार से छह बजे के बीच किया गया। यूपीएसईईई परीक्षा के नोडल अफसर डॉ। एससी रोहतगी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा पीसफुल तरीके से कंडक्ट हुई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से नब्बे मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करना था। इस दौरान प्रत्येक परीक्षार्थी के हस्ताक्षर और उंगलियों के निशान बायोमेट्रिक विधि से लिए गए।