डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने जारी किये हैं निर्देश

ALLAHABAD: बीटेक, बीफार्मा, एमबीए समेत अन्य कोर्सेस में दाखिले की राह तक रहे स्टूडेंट्स के पास आवेदन के लिये अब कम समय बचा है। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ उत्तर प्रदेश स्टेट इंट्रेंस एग्जाम 2017 के लिये नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पवन कुमार गंगवार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन 05 मार्च तक कर सकेंगे। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

वेबसाइट पर जाना होगा

गौरतलब है कि डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड प्रदेश में गवर्नमेंट, एडेड एंड प्राईवेट इंस्टीट्यूशंस हैं। इनमें बीटेक, बीटेक बायोटेक, बीटेक एग्रीकल्चर, बीआर्क, बीफार्मा, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, एमबीए एवं एमसीए फ‌र्स्ट इयर में एडमिशन होना है। इसके अलावा न्यू एकेडमिक सेशन में लेटरल इंट्री के तहत बीटेक, बीफार्मा एंड एमसीए सेकेंड इयर में डायरेक्ट एडमिशन भी दिया जाता है। इसके लिये यूपीएसईई 2017 के लिये ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.upsee.nic.in से किया जा सकता है।

अप्रैल में होनी है परीक्षा

अभ्यर्थी एग्जामिनेशन फीस का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड एंड नेट बैंकिंग के जरिये कर सकेंगे। जनरल, ओबीसी एंड ट्रांसजेंडर्स के लिये एग्जामिनेशन फीस 1200 रुपये एवं एससी, एसटी, पीएच एंड फिमेल के लिये 600 रुपये निर्धारित की गई है। कहा गया है कि परीक्षा का आयोजन यूपी की इम्पार्टेट सिटीज के अलावा दूसरे राज्यों में बनाये जाने वाले सेंटर्स पर भी होगा। यूपीएसईई परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में होगा। जिसमें 16 अप्रैल को ओएमआर बेस्ड तथा 22 एंड 23 अप्रैल को कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा का आयोजन होगा। एडमिशन नोटिस में बताया गया है कि इंजीनियरिंग एंड आर्किटेक्चर कोर्स में प्राईवेट इंस्टीट्यूशन में प्रवेश के लिये 10 फीसदी सीट आरक्षित रहेगी। जिनपर प्रवेश वही अभ्यर्थी ले सकेगा जो दूसरे स्टेट में रह रहा है। लेकिन वह यूपी से बिलांग करता है।