प्रयागराज ब्यूरो । पंद्रह दिन पूर्व गृह प्रवेश करके बेहद खुश था पीएसी में तैनात उसका पिता व परिवार
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: मौसेरे भाई राघवेंद्र के साथ यमुना स्नान करने अरैल घाट गए पीएसी जवान के 20 वर्षीय बेटे मार्तण्ड प्रताप सिंह की डूबने से मौत हो गई। स्नान के पूर्व दोनों वोटिंग का प्लान बनाए। वोटिंग के वक्त मार्तण्ड नाव पर खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा। इस बीच उसका बैलेंस बिगड़ा और वह यमुना नदी में गिर पड़ा। साथ रहे मौसेरे भाई व नाविक के शोर को सुनकर आपास के लोग व गोताखोर दौड़ पड़े। जब तक गोताखोर पहुंचे वह डूब चुका था। उसके मौसेरे भाई द्वारा जानकारी पुलिस व परिजनों को दी गई। खबर मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग घाट पर पहुंचे। नैनी थाना प्रभारी भी पुलिस के साथ अरैल घटना स्थल पर पहुंच गए। गोताखोर और नाविकों की मदद से पुलिस द्वारा युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब तीन बजे गोताखार उसकी बॉडी यमुना में बरामद कर लिए। बॉडी मिलते ही परिवार के लोगों में मातम पसर गया। पंद्रह दिन पूर्व हुए गृह प्रवेश की उनकी खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों द्वारा बॉडी का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया। इंकार पर पुलिस ने युवक की बॉडी परिवार वालों को सौंप दी।

नैनी में बनवाया था नया मकान
मीरजापुर जनपद के लालगंज निवासी रुद्र प्रताप सिंह पीएसी 33 बटालियन झांसी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। बताते हैं कि इसके पूर्व जब वह प्रयागराज में थे तो नैनी एडीए में जमीन ले रखे थे। झांसी पोस्टिंग होने के कुछ साल वह मकान बनवाने का प्लान बनाए। हाल ही में यहां उनका मकान बनकर तैयार हुआ। पंद्रह दिन पूर्व वह गृह प्रवेश का कार्यक्रम किए। गृह प्रवेश में तमाम नाते रिश्तेदार नैनी में उनके आवास पर इकट्ठा हुए। नए मकान में गृह प्रवेश को लेकर पीएसी के जवान सहित उसका पूरा परिवार काफी खुश था। गृह प्रवेश में घर आए मौसेरे भाई राघवेंद्र के साथ उसका बेटा मार्तण्ड प्रताप सिंह यमुना स्नान का प्लान बनाया। प्लान के तहत बुधवार दोपहर करीब बारह बजे दोनों अरैल घाट जा पहुंचे। यहां नाव देखकर दोनों यमुना में वोटिंग का आनन्द लेने का विचार बना लिए। यहां तक सब कुछ ठीक था। मौत का खेल उस वक्त शुरू हुआ जब दोनों नाव में सवार हुए। वोटिंग के दौरान मार्तण्ड को नाव से यमुना में सेल्फी लेने का धुन सवार हुआ। वह नाव में खड़ा हो कर मोबाइल से अपने व मौसेरे भाई की सेल्फी लेने लगा। अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और नाव से नीचे गिर गया। यमुना में गिरते ही वह गहरे पानी में डूबने लगा। यह देखक नाविक और साथ रहे मौसेरे भाई ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग और नाविक दौड़। नाविक उसकी तलाश कर ही रहे थे कि रुद्र प्रताप ने जानकारी पुलिस व उसके उसके घर वालों को दी। खबर मिलते ही पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। बुलाए गए गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश में नैनी इंस्पेक्टर द्वारा सर्च आपरेशन शुरू कराया गया। तीन घंटे बाद करीब तीन बजे उसकी बॉडी गोताखोर यमुना नदी में बरामद कर लिए। मार्तण्ड की बॉडी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजने की तैयारी शुरू कर दी। इस पर परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद लिखापढ़ी के साथ पुलिस बॉडी को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।


यमुना में डूबने वाले युवक की बॉडी बरामद कर ली गई है। वह झांसी में तैनात पीएसी के जवान का बेटा था। साथ रहे उसके मौसेरे भाई ने बताया कि घटना सेल्फी लेने के चक्कर में हुई है।
बृजेश सिंह, थाना प्रभारी नैनी