आकाश में रंगीन बैलून उड़ाकर हुआ आगाज

एनुअल स्पोट्र्स का आगाज कमिश्नर इलाहाबाद कुमार कमलेश ने कलफुल बैलून को हवा में उड़ाकर किया। स्कूल के स्पोट्र्स कैंप्टन ने पारम्परिक ढंग से मशाल जलाकर स्पोट्र्स काम्पिटीशन की शुरुआत की। स्कूल के पांच रंगों के  फ्लैग के साथ अलग-अलग हाउसेज के स्टूडेंट्स एक साथ कदमताल करते हुए मार्च पास्ट किया। स्टूडेंट्स की शानदार मार्च पास्ट पर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद शुरू हुए हाउसेज के बीच कांटे की टक्कर ने लोगों को रोमांचित कर दिया।

Fitness freaks drill में दी जोरदार performance

एनुअल स्पोट्र्स के दौरान स्टूडेंट्स अपने हाथों में डोर थामे कठपुतलियों की अनुभूति कराते नजर आ रहे थे। इसके बाद शुरु हुई फ्लैट रेस, जिसमें क्लास इलेवन्थ व ट्वेल्थ के स्टूडेंट्स ने चार सौ मीटर रेस में जबरदस्त परफार्मेंस दी। एक दिवसीय स्पोट्र्स फंक्शन के दौरान स्टूडेंट्स ने कला व आध्यात्मिक संस्कृति की झलक दिखाते हुए खूबसूरत पिरामिड फॉर्मेशन का प्रदर्शन कर लोगों को अचंभित कर दिया। स्टूडेंट्स की कलात्मकता व सृजनशीलता को देखकर दर्शकों ने भी जमकर तालियां बजाई और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कई एक्टीविटीज भी प्रस्तुत किए गए। आखिर में चीफ गेस्ट ने विनर वाल्मीकि हाउस को शील्ड व पुरस्कार दिया। स्कूल की सचिव डॉ। कृष्णा गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। स्पोट्र्स का समापन क्लोजिंग मार्च पास्ट व राष्ट्रगान से हुआ।

Parents  के लिए race

स्कूल की ओर से पैरेट्स के लिए भी बैलेंसिग बैलून रेस आर्गनाइज हुई। जिसमें पैरेट्स ने जमकर भागीदारी की। इसके साथ ही स्कूल की टीचर्स, स्टॉफ के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। स्कूल की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो सभी का स्वागत किया और स्टूडेंट्स को जीवन में हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।