-एसएसपी के आदेश पर शहर में चला चेकिंग अभियान

<-एसएसपी के आदेश पर शहर में चला चेकिंग अभियान

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: सिविल लाइंस एरिया में ट्यूजडे इवनिंग पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में ट्रिपलिंग, बिना हेलमेट और रसूख वाले भी फंस गए। खुद सीओ ने स्पॉट पर हूटर लगाकर चलने वाले लोगों की गाडि़यों का चालान किया। कई चौराहों पर यह नजारा देखने को मिला। कहीं सिविल लाइंस तो कहीं ट्रैफिक पुलिस गाडि़यों की चेकिंग में नजर आई।

पकड़ गए आशिक बाबा

नैनी के फेमस आशिक बाबा भी इस चेकिंग अभियान में फंस गए। खुद को पुलिस का मददगार बताने वाले आशिक बाबा ने अपनी गाड़ी के आगे डीपीओ, डिस्ट्रिक्ट क्राइम प्रो कमेटी का बोर्ड लगाया था। पुलिस भी उस वक्त दंग रह गई कि ये कौन सी पोस्ट है। लग्जरी गाड़ी में ब्लैक फिल्म के साथ हूटर भी लगा था। वह तो सिविल लाइंस पुलिस ने चेकिंग में कार्रवाई कर दी नहीं तो पुलिस का होलोग्राम देखकर कोई पूछने वाला भी नहीं था। इसी तरह रूलिंग पार्टी से लेकर कई पार्टी के लोगों की गाडि़यों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई। सुभाष चौराहे पर वैसे सिर्फ फोर व्हीलर गाडि़यों को ही टारगेट में रखा गया था। वहां से गुजरने वाली हर गाड़ी की गहन चेकिंग की गई। वहीं हॉट स्टफ चौराहे पर बाइ‌र्क्स टारगेट रहे। देर रात तक यह चेकिंग अभियान चलता रहा।