प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सड़क पर खड़े वाहन को गायब कर देने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। इस चोर गिरोह को पकडऩे में खुल्दाबाद पुलिस को कामयाबी मिली है। अमूमन ई रिक्शा और बाइक चोरी की घटनाओं को पुलिस गंभीरता से नहीं लेती है। मगर खुल्दाबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह गैंग को पकड़ा है। चोरों के कब्जे छह वाहन और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। जल्द ही चोरी गए वाहनों को उनके मालिकों के सुपुर्द किया जाएगा।

वाहन चोरी को बना लिया धंधा
लकड़मंडी खुल्दाबाद के रहने वाले निखिल सिंह ने वाहन चोरी को अपना धंधा बना लिया है। हाल ही में वह जेल से छूटा है। निखिल सिंह के साथ कसारी मसारी करेली का जाकिर उर्फ आमिर व मदारीपुर करेली का रहने वाला रवि पासी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। तीनों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ा। दरअसल, दो दिन पहले एक ई रिक्शा चोरी हुआ। जिस पर खुल्दाबाद इंस्पेक्टर विनोद सोनकर ने दरोगा अमित कुमार गुप्ता, दारोगा रामहरीश व ओमप्रकाश की टीम को ई रिक्शा बरामद करने के लिए लगाया। ई रिक्शा मालिक ने जहां से चोरी की बात बताई। पुलिस टीम ने वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली। इस पर इन तीनों की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया।

कुछ दिनों पहले जेल से छूटा है सरगना
एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने खुल्दाबाद थाने में प्रेस कांफ्रेंस करके वाहन चोर गैंग के पकड़े जाने की जानकरी मीडिया को दी। बताया कि गैंग का सरगना निखिल सिंह है। यह अभी हाल में ही जेल से छूटा है। निखिल अपने दो साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था। एसीपी ने बताया कि चोरों ने एक ई रिक्शा को दूसरे रंग में रंगवा दिया था। जबकि चोरी की अपाचे बाइक में पुलिस का लोगो लगा दिया था।

4 केस दर्ज सरगना निखिल पर।
6 केस दर्ज है गैंग सदस्य रवि पासी पर।
2 केस दर्ज है सदस्य जाकिर पर।

वाहन चोर गैंग से तीन ई रिक्शा, तीन बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया गया है। तीनों के खिलाफ वाहन चोरी के कई केस अलग अलग थानों में दर्ज हैं। गैंग का सरगना निखिल हाल ही में जेल से छूटकर आया है। इसके बाद वह फिर वाहन चोरी की वारदात करने लगा।
- विनोद सोनकर, इंस्पेक्टर धूमनगंज