प्रयागराज (ब्यूरो)दिन के उजाले में बेखौफ शूटरों के जरिए की गई उमेश पाल व उसके गनर की हत्या में गिरफ्तार सदाकत अली की कोर्ट ने रिमांड 24 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है। सदाकत पर उमेश पाल की हत्या में साजिश रचने व प्लान तैयार करने के आरोप हैं। उसे एसटीएफ के द्वारा मुस्लिम बोर्डिंग हास्टल से गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन द्वारा बेटों के लिए दी गई अर्जी पर अब 15 मार्च को सुनवाई होगी। शाइस्ता परवीन द्वारा दी गई अर्जी में धूमनगंज पुलिस पर दोनों अवयस्क बेटों की सही जगह नहीं बताने के आरोप लगाए गए हैं।

सदाकत पर साजिश का है आरोप
धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके दो गनर संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। दिनदहाड़े बगैर नकाब के पहुंचे शूटरों ने तीनों को गोलियों से भून दिया था। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए बमबाजी भी की गई थी। इस घटना को प्रत्यक्ष व वायरल वीडियो में देखने वाले लोगों की रूह कांप गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल भाग निकले थे। मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक अहमद व उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन एवं बेटे और भाई अशरफ सहित गुड्डू मुस्लिम एवं गुलाम नामजद अभियुक्त हैं। सनसनीखेज इस वारदात से सिर्फ जनपद व प्रदेश ही नहीं सूबे की सदन तक हिल गई थी। लोगों के आक्रोश और सरकार के गुस्से को देखते हुए प्रोफेशनल पुलिस को भी पसीने आ गए। खुलासा व गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों के साथ एसटीएफ को भी लगा दिया गया। एसटीएफ के द्वारा मुस्लिम बोर्डिंग हास्टल से सदाकत अली पुत्र समसाद खान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कमिश्नर ने बताया था कि सदाकत के हास्टल वाले रूम से ही उमेश पाल मर्डर केस की स्क्रिप्ट तैयार की गई थी। गिरफ्तार किए गए सदाकत को कोर्ट में पेश करके पुलिस द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। तब से आज तक सदाकत अली जेल की सलाखों के पीछे की हवा खा रहा है। बताते हैं कि कोर्ट के द्वारा सदाकत मामले में सोमवार को सुनवाई की गई। अदालत के जरिए आरोपित सदाकत की रिमांड डेट 11 दिनों 24 मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दी गई है।

शाइस्ता की अर्जी पर 15 को सुनवाई
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अर्जी सुनवाई के लिए अदालत ने 15 मार्च 2023 की तिथि नियत की है। शाइस्ता परवीन की ओर से कोर्ट में दी गई अर्जी के जरिए कहा गया है कि पुलिस उनके दो अवयस्क बेटों को उमेश पाल मर्डर केस के बाद हिरासत में ले गई है। मगर उनके बारे में कुछ बता नहीं रही है। कोर्ट द्वारा पूर्व में मांगी गई आख्या में पुलिस बताई थी कि शाइस्ता के दोनों बेटों को बाल संरक्षण गृह में रखा गया है। शाइस्ता की ओर से कहा गया है कि वह दोनों प्रयागराज के बाल संरक्षण गृह में हैं, इस बात की स्पष्ट जानकारी बाल संरक्षण गृह के लोग नहीं दे रहे हैं। दोबारा दी गई अर्जी में दोनों जगह से स्पष्ट आख्या मांगने की याचना कोर्ट से की गई है।

अदालत द्वारा सदाकत की रिमांड डेट 24 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है। शाइस्ता की ओर से कोर्ट में दी गई गई अर्जी पर अब पंद्रह मार्च को सुनवाई होगी।
गुलाबचंद्र अग्रहरि, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी

उमेश के हत्यारे अब पांच-पांच लाख के इनामी
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली व बम से हत्या कर फरार माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच वांछित आरोपितों पर शासन ने पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। अब तक इन पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित हो चुका था। गृह विभाग ने उमेश पाल की हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम व साबिर पर पांच-पांच लाख रुपये इनाम घोषित किए जाने का शासनादेश जारी किया है।
एसटीएफ भी लगी है तलाश में
एसटीएफ व प्रयागराज पुलिस की कई टीमें लगातार इन वांछित आरोपितों की तलाश में जुटी हैं। असद के गुजरात भाग निकलने की आशंका भी जताई गई थी, जबकि अन्य शूटरों के वारदात के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश व नेपाल भाग निकलने की आशंका है। इसके चलते ही अलग-अलग टीमें अलग-अलग दिशा में शूटरों की तलाश में जुटी हैं।