प्रयागराज ब्यूरो । कागज के अंदर पैसा लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज सुभाष चौराहा सिविल लाइंस अभयचंद्र को अफसरों ने सस्पेंड कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह चौकी में मौजूद थे। इस बीच कुछ लोग चौकी पर पहुंचे। उन लोगों से बातचीत के दौर वह मेज पर रखे कागज को एक व्यक्ति को दिए। जिस कागज में कुछ पैसा दबाकर वह शख्स उन्हें थमा दिया। कागज में पैसा छिपाते हुए उन्होंने से रख लिया। वीडियो में उन्हें यह भी कहते हुए सुनाई दे रहा है कि वह व्यक्ति करोड़ों पति है। उनके जरिए अफसरों को भी गड्डी दिए जाने जैसी तमाम तरह की बड़बोली बातें कहते हुए वीडियो में सुनाई दे रहा है। वीडियो को संज्ञान लेते हुए अफसरों ने चौकी इंचार्ज को देर शाम सस्पेंड कर दिया है।