प्रयागराज (ब्यूरो)।डीएम संजय कुमार खत्री ने विधानसभा चुनाव के तहत मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस बस को शनिवार को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस लक्ष्मी चौराहा, प्रयाग स्टेशन, सलोरी, शिवकुटी, गोविंदपुर, सर्किट हाउस, हाईकोर्ट, सुलेम सराय, बमरौली, झलवा, चकिया, जंक्शन, संगम नोज, झूंसी, अलोपीबाग, सिविल लाइंस, श्रीहनुमत निकेतन सिविल लाइंस से होकर म्योहार पहुंची। इस दौरान बस में सवार अधिकारियों और स्वीप आइकन ने लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया। जिनमें स्वीप अधिकारियों में अनुपम परिहार, एकता शुक्ला, राकेश कुमार पांडेय, शेषनाथ सिंह, महेंद्र जैन, विश्वनाथ मिश्र, अभिन्न श्याम गुप्ता, आशीष कुमार, आदित्य सिंह राना, आरजे गोविंद, आरजे निवेश, सोनाल चक्रवर्ती आदि शामिल रहे। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट आइकन में डॉ। दीपक त्रिपाठी, डॉ। केएन मिश्रा, प्रवीण शेखर भी माूजैद रहे। इन्होंने लोगों को विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक किया।