प्रयागराज ब्यूरो ।लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में शामिल प्रयागराज में शनिवार को 50.33 फीसदी वोट पड़े। सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं का एक जैसा रवैया रहा। 11 घंटे की वोटिंग टाइम में एक बार भी बूम नजर नहीं आया। हालांकि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। ईवीएम खराब होने की शिकायतों को छोड़ दें तो लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से दुरुस्त रहा। वोटिंग कम होने से एक बार फिर हार जीत को लेकर तमाम कयास लगाए जाने लगे हैं।


पल- पल गर्मी ने लिया इम्तिहान
चुनाव आयोग ने मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। मतदाताओं को 11 घंटे का समय दिया गया था। सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम छह बजे तक चलती रही। लेकिन, मतदाताओं के उत्साह में जरा भी इजाफा नहीं हुआ। सुबह से लेकर शाम तक वोटिंग की रफ्तार में खास अंतर नहीं दिखा। दोपहर में हालांकि सुस्ती में थोड़ा सा इजाफा हुआ। कुल मिलाकर गर्मी और उमस ने अपना कहर बरपाने में कोई कमी नहीं की। वोटर पोलिंग बूथ पर छांव तलाशते नजर आए। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में प्रयागराज में कुल 50.35 फीसदी वोट पड़ा था, लगभग इतना ही वोट इस बार भी डाला गया है।

फूलपुर से आगे निकला इलाहाबाद
वोटिंग के दौरान इलाहाबाद लोकसभा में कुल 51.75 फीसदी वोट पड़ा जो कि फूलपुर के 48.92 फीसदी वोटिंग से बहुत ज्यादा नहीं कहा जा सकता है। एक बार फिर सबसे अधिक फिसड्डी शहर उत्तरी विधानसभा का वोट प्रतिशत रहा। यहां पर 37.07 फीसदी ही मत पड़े। तीनों शहरी विधानसभाओं में सबसे आगे शहर पश्चिमी रहा जहां कुल 44.82 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। दोनों लोकसभा की बारहों विधानसभा में बारा नंबर वन पर रहा। यहां सर्वाधिक 57.58 फीसदी वोट डाले गए हैं। शहर की तीनों विधानसभा में पचास फीसदी वोट भी नही पड़े।

शिकायतों ने किया परेशान
वैसे तो चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। पोलिंग बूथों पर पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ पैरामिलेट्री फोर्सेज को भी तैनात किया गया था। बूथ के भीतर मोबाइल ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहा। जिसको लेकर मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह मतदाता सूची से नाम गायब होने तो कहीं वोटर स्लिप नहीं पहुंचने की शिकायत दर्ज कराई गई। कंट्रोल रूम में ईवीएम खराब होने की एक दर्जन से अधिक कम्प्लेन दर्ज कराई गई। शाम को पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह के बिना पास बूथ पर जाने की घटना चर्चा में रही। मतदान में बाधा पहुंचाने के आरोप मं उन्हे करेली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस पर उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।
किस विधानसभा में पड़े कितने वोट
इलाहाबाद लोकसभा
विधानसभा वोटिंग प्रतिशत
मेजा 52.34
करछना 53.88
इलाहाबाद दक्षिणी 40.32
बारा 57.58
कोरांव 56.7
कुल वोटिंग 51.75

फूलपुर लोकसभा
फाफामऊ 52.93
सोरांव 55.64
फूलपुर 56.18
इलाहाबाद पश्चिमी 44.82
इलाहाबाद उत्तरी 37.07
कुल वोटिंग 48.92

दिन का तापमान- 43 डिग्री सेल्सियस अधिकतम

जीपीएस से की गई टीमों की मानीटरिंग
मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टियों की मानीटरिंग वाच डाग जीपीएस अप्लीकेशन के जरिए की गई। सभी पोलिंग पार्टियों के सदस्यों के मोबाइल फोन पर शाम को इस ऐप को इंस्टाल करा दिया गया। ऐसा इसलिए कि मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा पर कोई सवाल न खड़ा हो। उसे सुरक्षित तरीके से मुंडेरा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करवाया जा सके। जीपीएस सिस्टम के जरिए पोलिंग पार्टियों की पल पल की निगरानी की जाती रही।