प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मेरठ से पंडित दीन दयाल उपाध्याय की ओर मालगाड़ी का एक खाली रेक जा रहा था। खागा स्टेशन के पास सुबह 10.30 बजे अचानक तेज आवाज आई। इस दौरान स्टेशन के हावड़ा छोर पश्चिमी केबिन के पस मालगाड़ी के एक वैगन के दो पहिये पटरी से उतर गए। हादसे में डाउन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। यह सूचना प्रयागराज स्थित कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद यहां सायरन भी बजा। प्रयागराज से ही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) खागा के लिए रवाना हो गई। इस बीच एडीआरएम संजय सिंह भी अन्य अफसरों के साथ खागा पहुंचे। दिन में 12.50 बजे तक मालगाड़ी के वैगन को वापस पटरी पर चढ़ा लिया गया। वहां मालगाड़ी को जांच के बाद आगे लिए रवाना किया गया। इस बारे में प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि दो पहिया ही पटरी से उतरे थे। लूप लाइन से वंदे भारत एवं अन्य ट्रेनों को प्रयागराज की ओर रवाना किया गया। वहीं हादसे की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस 12.08 बजे की जगह 12.55 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच सकी। नेता जी एक्सप्रेस 40 मिनट, जोधपुर एक्सप्रेस एक घंटा, सीमांचल एक्सप्रेस 1.05 घंटे, महाबोधि 30 मिनट की देरी से जंक्शन पहुंची।