ALLAHABAD: पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए अभियुक्त वेटर मुन्ना चौहान का कहना है कि उसने दिलीप पर हमला अपने बचाव में किया था। मुन्ना का कहना था कि उसे लगा कि कहीं उसपर छात्र हमला न कर दें। अपने बचाव में उसने लोहे की राड से दिलीप के सिर पर वार कर दिया। इस हमले में दिलीप अचेत होकर गिर पड़ा। वेटर मुताबिक घटना कुछ यूं हुई

-घटना की रात दिलीप अपने साथियों के साथ कालिका होटल में आया था।

-खाने का आर्डर देकर अपने तीन साथियों के साथ होटल की सीढि़यों पर जाकर पर बैठ गया।

-तभी विजय शंकर सिंह ने अपने साथियों के साथ होटल में प्रवेश किया।

-सीढ़ी पर बैठे दिलीप से उसका पैर टकरा गया और दोनों के बीच सीढि़यों पर ही गाली-गलौज और विवाद शुरू हो गया।

-मुन्ना के मुताबिक इसके बाद विजय शंकर अपने साथियों के साथ टेबल पर बैठकर खाना खाने लगे।

-तभी दिलीप अपने तीन-चार साथियों के साथ होटल के अंदर घुसा और फिर कुर्सी से विजय पर हमला कर दिया।

-फिर दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के बीच होटल मालिक अमित उपाध्याय और अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव करने लगे।

-इसके बावजूद झगड़ा बढ़ गया और मारपीट बाहर तक पहुंच गई।