- झूंसी में तीस जुलाई को हुए सुशील मर्डर केस का एसएसपी ने किया खुलासा

- कत्ल करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, घर से बरामद हुआ खून से सना कपड़ा

PRAYAGRAJ: रात में एक बाइक से तीन युवक नशे में धुत घूम रहे थे। झूंसी श्मशान घाट के पास झोपड़ी के बाहर सुशील साकेत उर्फ अजय 30 वर्ष ने उन्हें टोक दिया था। बस इसी बात को लेकर तीनों ने लाठी डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस के सामने यह बातें खुद कातिलों ने कबूल की है। हत्या के बाद खून से सने कपड़े को घर में छिपा दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। 30 जुलाई की रात हुई इस घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया।

एमपी का निवासी था सुशील

सुशील साकेत उर्फ अजय मध्य प्रदेश निवासी रामपति साकेत का बेटा था। पिछले कई वर्षो से वह झूंसी श्मशान घाट के पास झोपड़ी बना कर रह रहा था। ठेके पर साफ सफाई कर पेट पालता था। एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि तीस जुलाई को झोपड़ी के पास बाइक से तीन युवक नशे में धुत होकर घूम रहे थे। सुशील ने रात में उनके घूमने को लेकर टोक दिया था। बात बढ़ी तो शुभम निषाद उर्फ हनी निवासी कलवारी टोला नई झूंसी ने उसे पीट दिया। वह विरोध पर उतरा तो साथ रहे अजय निषाद व वीरू निषाद निवासीगण कलवारी टोला नई झांसी ने भी उसकी पिटाई शुरू कर दी। पास में पड़े डंडे व लाठी से इस कदर पिटायी की कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।